A
Hindi News उत्तर प्रदेश 'पूजा तुम कहां हो, मैं तुम्हें 17 सालों से ढूंढ रहा हूं', अरुण ने RRTS पिलर पर लिखा इमोशनल मैसेज

'पूजा तुम कहां हो, मैं तुम्हें 17 सालों से ढूंढ रहा हूं', अरुण ने RRTS पिलर पर लिखा इमोशनल मैसेज

मेरठ में आरआरटीएस कॉरिडोर के पिलर पर लिखा बिजनौर के अरुण का ये संदेश क्या यह अधूरी मोहब्बत की कोई दास्तां है या किसी और गहरी कहानी का सिरा? जवाब अब भी अंधेरे में हैं, लेकिन अरुण का यह संदेश सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

rrts pillar arun pooja love story- India TV Hindi Image Source : REPORTER INPUT आरआरटीएस के पिलर पर लिखे इस शॉर्ट मैसेज ने राहगीरों का ध्यान आकर्षित किया है।

मेरठ: दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ RRTS कॉरिडोर के पिलर संख्या 1471 (RHS) पर एक अज्ञात प्रेम कथा की अदृश्य प्रेमिका के नाम रहस्यमयी संदेश सामने आया है। मेरठ के परतापुर क्षेत्र में गहरे लाल रंग के स्प्रे से लिखे गए इस संदेश में लिखा है- "पूजा तुम कहां हो, मैं तुम्हें 17 सालों से ढूंढ रहा हूं।" संदेश के नीचे एक नाम दर्ज है- अरुण, बिजनौर।

इस शॉर्ट मैसेज ने न केवल स्थानीय लोगों और राहगीरों का ध्यान आकर्षित किया है, बल्कि सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गया है। लोग अंदाज़ा लगा रहे हैं कि यह किसी अधूरी प्रेम कहानी भी हो सकती है। यह चंद शब्द न सिर्फ अरुण की गहरी पीड़ा को बयां करते हैं, बल्कि कई सवाल भी खड़े करते हैं। कौन है अरुण? कौन है पूजा? उनके बीच क्या रिश्ता रहा होगा? और आखिर क्यों अरुण बीते 17 वर्षों से पूजा की तलाश में है?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा अरुण का संदेश

फिलहाल इस रहस्यमयी प्रेम कहानी के बारे में किसी को कुछ पता नहीं है, लेकिन स्थानीय लोग इसे लेकर तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। पुलिस भी, लोकल अब इस मामले में जानकारी जुटाने में लगी हुई है। क्या यह अधूरी मोहब्बत की कोई दास्तां है या किसी और गहरी कहानी का सिरा? जवाब अब भी अंधेरे में हैं, लेकिन अरुण का यह संदेश सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, इस पिलर पर लिखे गए मैसेज को NCRTC ने पेंट करवाकर मिटा दिया है।

देखें वीडियो-

पुलिस ने शुरू की जांच

पिलर पर सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला होने के चलते पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अब तक अरुण या पूजा के बारे में कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आ सकी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि यह संदेश किसने और कब लिखा। 

सिर्फ प्रेम कहानी नहीं, सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल

यह मामला केवल अरुण और पूजा के बीच की संभावित प्रेम कहानी तक सीमित नहीं है। यह घटना सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े करती है। जिस पिलर पर यह भावुक संदेश लिखा गया है, वह दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर का हिस्सा है, जिसे 30 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता को समर्पित कर सकते हैं। इस उच्च-स्तरीय कार्यक्रम को देखते हुए NCRTC, परतापुर पुलिस, लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (LIU) और इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) जैसी एजेंसियां सुरक्षा तैयारियों में लगी हुई हैं। इसके बावजूद, एक अनजान व्यक्ति का सुरक्षा घेरे में घुसकर पिलर पर लाल पेंट से भावनात्मक संदेश लिख जाना न केवल हैरानी पैदा करता है, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था की कमजोरियों को भी उजागर करता है।

पुलिस खंगाल रही CCTV फुटेज

सबसे चिंताजनक बात यह है कि यह गतिविधि न तो किसी सुरक्षाकर्मी की नजर में आई, और न ही किसी CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हुई। ऐसे में सवाल उठना लाज़िमी है कि जब इतनी सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच भी कोई व्यक्ति इस तरह की हरकत कर सकता है, तो आने वाले वीवीआईपी कार्यक्रम की सुरक्षा कितनी प्रभावी है? पुलिस और संबंधित एजेंसियां अब मामले की गंभीरता को देखते हुए सीसीटीवी फुटेज और अन्य निगरानी उपायों की जांच कर रही हैं। NCRTC ने भी आंतरिक रिपोर्ट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

सोशल मीडिया पर क्या है लोगों के रिएक्शन?

वीडियो वायरल होने के बाद कुछ लोग इसे एकतरफा प्रेम कहानी मान रहे हैं, तो कुछ लोगों का कहना है कि पहली बार ऐसा कुछ देखा है। अगर यह सच्ची कहानी है, तो बड़ा ही भावुक मामला लगता है। यूजर्स इसे ‘वास्तविक प्रेम’ की मिसाल बता रहे हैं, तो कुछ ने इस तरह दीवारों पर संदेश लिखने की प्रवृत्ति को गैरकानूनी बताया है।

(रिपोर्ट- हिमा अग्रवाल)

यह भी पढ़ें-

'हंसना मत...', हाफ एनकाउंटर के बाद किडनैपर से बोली UP पुलिस; VIDEO पर उठे सवाल

स्कूटी सवार परिवार पर अचानक टूट पड़ा बंदरों का झुंड, रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना CCTV में कैद