A
Hindi News उत्तर प्रदेश जयमाला के बाद आई बॉयफ्रेंड की याद तो शादी से मुकरी दुल्हन, प्रेमी के घर पहुंच गई; फिर कहानी में आया ट्विस्ट

जयमाला के बाद आई बॉयफ्रेंड की याद तो शादी से मुकरी दुल्हन, प्रेमी के घर पहुंच गई; फिर कहानी में आया ट्विस्ट

यूपी के फतेहपुर में जयमाला के बाद अचानक दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया। उसने कमरे जाकर कीटनाशक दवा पी ली। रात भर हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा।

जयमाला के बाद दुल्हन...- India TV Hindi Image Source : FREEPIK जयमाला के बाद दुल्हन शादी से मुकरी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां औंग थाना क्षेत्र के एक गांव में जयमाला के बाद दुल्हन ने कीटनाशक दवा पी ली और दूल्हे से शादी से इनकार करते हुए अपने प्रेमी से विवाह करने की बात कही। मामला प्रेमी तक पहुंचा तो उसने भी युवती से शादी करने से इनकार कर दिया। उधर, दूल्हे भी शादी से मना करते हुए बारात वापस ले गया। दोनों जगह से ठुकराए जाने के बाद युवती जबरन प्रेमी के घर में घुस गई और प्रेमी से शादी करने पर अड़ गई। घरवालों ने गुजरात मे काम कर रहे प्रेमी को फोन कर घर बुलाया है।

जानें पूरा मामला

फतेहपुर जिले के औंग थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक युवती की शादी बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के रजीपुर के रहने वाले छेदीलाल निषाद से तय हुई थी। बैंड बाजे के साथ बड़े ही धूमधाम से बारात लड़की के गांव पहुंची जहां लड़की वालों ने अगवानी की रस्म पूरी करते हुए बारातियों का स्वागत किया। इसके बाद बड़ी ही धूमधाम से जयमाला कार्यक्रम संपन्न हुआ। लेकिन अगले ही पल लड़की घर के अंदर गई और उसने कीटनाशक पी लिया। हालत बिगड़ने पर घर वालों को पता चला जिसमें हड़कंप मच गया। हालांकि घर में ही उसका इलाज हो गया और तबीयत ठीक हो गई। लेकिन इसके बाद दुल्हन ने शादी से मना कर दिया।

प्रेमी के इनकार के बाद दूल्हे से शादी के लिए हो गई तैयार

वह अपने प्रेमी से शादी करने पर अड़ी रही। इस बात को सुनकर पूरे शादी समारोह में सन्नाटा छा गया। दूल्हा पक्ष के लोग भी परेशान हो गए क्योंकि दुल्हन का प्रेमी उसके ही गांव का रहने वाला एक युवक निकला। घर वालों ने पता किया तो पता चला युवती का प्रेमी अभी गुजरात में हैं। घर वालों ने युवती के प्रेमी से फोन पर संपर्क किया तो उसने शादी से इनकार कर दिया। इस पर दुल्हन फिर से दूल्हे के साथ शादी करने को तैयार हो गई लेकिन अब दूल्हे ने युवती से शादी करने से मना कर दिया और धमकी दी कि अगर जबरन शादी की गई तो वह जहर खा कर जान दे देगा।

परिजनों के साथ प्रेमी के घर में घुस गई दुल्हन

इसके बाद दूल्हा पक्ष के लोग बारात लेकर वापस लौट गए। रात भर हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। सुबह दुल्हन अपने परिजनों के साथ प्रेमी के घर में घुस गई और वही रहने की जिद करने लगी। जबकि प्रेमी के घर वालों ने लड़की को अपने घर से बाहर निकाल दिया। अब सूचना पुलिस तक पहुंची तो मौके पर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए है।

(रिपोर्ट- उमेश चन्द्रा)

यह भी पढ़ें-

मिठाई कम पड़ी तो टूट गई शादी, 'रसगुल्ले' को लेकर आपस में भिड़े दूल्हा-दुल्हन पक्ष; बवाल का देखें VIDEO