A
Hindi News उत्तर प्रदेश नूरवी अंसारी बनी माही कश्यप, राजकुमार के साथ मंदिर में की शादी, कहा- 'पिता पप्पू अंसारी से खतरा'

नूरवी अंसारी बनी माही कश्यप, राजकुमार के साथ मंदिर में की शादी, कहा- 'पिता पप्पू अंसारी से खतरा'

नूरवी ने बताया कि उसे और उसके पति को उसके पिता पप्पू अंसारी से खतरा है। वीडियो में उसने यह भी कहा कि अगर उसे कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार उसके घरवाले होंगे।

Mahi kashyap rajkumar- India TV Hindi Image Source : REPORTER INPUT माही कश्यप और राजकुमार

उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक लड़की ने धर्म बदलकर अपने प्रेमी से शादी की है। शादी हिंदू रीति-रिवाज के साथ मंदिर में हुई है। शादी के बाद लड़की ने अपने पति के साथ एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया है। इस वीडियो में उसने कहा है कि अपने पूरे होश हवास में उसने यह शादी की है और अपना धर्म बदला है। इसके साथ ही उसने यह भी कहा है कि उसे और उसके पति को उसके परिजनों से खतरा है। अगर उसे कुछ होता है तो उसके जिम्मेदार परिजन होंगे।

मामला बदायूं के बिनावर थाना क्षेत्र का है। यहां गांव पुठी सराय की रहने वाली मुस्लिम समुदाय की लड़की ने गांव के ही हिंदू समुदाय के लड़के राजकुमार के साथ हिंदू रीति रिवाज से मंदिर में शादी की है। इस शादी का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। 

वायरल वीडियो में लड़की ने क्या कहा?

वायरल वीडियो में लड़की अपने मनमर्जी से हिंदू रीति रिवाज से शादी करने की बात कह रही है। वह लड़के से प्यार करती थी। इस बात से लड़की के परिवार के लोग नाराज रहते थे, उसने घर से भाग कर सनातन धर्म अपनाते हुए अपनी मर्जी से 16 जनवरी 2026 को शादी कर ली। इस वीडियो में लड़की कहते नजर आ रही है कि उस पर किसी प्रकार का कोई जोर या दबाव नहीं है।

मायके वालों से ससुराल वालों को खतरा

वीडियो रिकॉर्ड करते हुए लड़की ने यह भी कहा है कि उसे और उसके पति समेत ससुराल पक्ष के लोगों को मायके के लोगों से खतरा है। वीडियो में उसने कहा है अगर उनके साथ कोई भी घटना घटती है तो उसके जिम्मेदार उसके माता-पिता होंगे। वीडियो वायरल होते ही पूरे गांव में मामला चर्चा का विषय बन गया लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं।

(बदायूं से सौरभ शर्मा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें-

कड़ाके की ठंड के बीच अलर्ट, यूपी में बारिश के आसार; मौसम विभाग ने बताया कब मिलेगी राहत

नोएडा में इंजीनियर की मौत मामले से जुड़ा बड़ा अपडेट, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई जान जाने की असली वजह