Monday, January 19, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कड़ाके की ठंड के बीच अलर्ट, यूपी में बारिश के आसार; मौसम विभाग ने बताया कब मिलेगी राहत

कड़ाके की ठंड के बीच अलर्ट, यूपी में बारिश के आसार; मौसम विभाग ने बताया कब मिलेगी राहत

यूपी में कड़ाके की ठंड के बीच अब बारिश के आसार भी जताए जा रहे हैं। मौसम विभाग ने जल्द यूपी के कुछ हिस्सों में बारिश की आशंका जताई है। आइये जानते हैं मौसम की पूरी अपडेट।

Edited By: Amar Deep @amardeepmau
Published : Jan 19, 2026 02:32 pm IST, Updated : Jan 19, 2026 02:32 pm IST
यूपी में बारिश के आसार।- India TV Hindi
Image Source : PTI/FILE यूपी में बारिश के आसार।

यूपी में कड़ाके की ठंड अभी भी जारी है। यहां के ज्यादातर जिलों में कोहरे का कहर देखने को मिल रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने बारिश को लेकर भी अलर्ट जारी कर दिया है। ऐसे में कड़ाके की ठंड के बीच बारिश और ज्यादा कहर बनकर टूटेगी। हालांकि मौसम विभाग का मानना है कि बारिश के बाद ठंड से राहत मिलने के आसार नजर आ रहे हैं। फिलहाल अभी कुछ दिनों तक कोहरा छाया रहेगा, जिसके बाद बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग का कहना है कि यूपी के अधिकांश जिलों में अभी कोहरे का असर देखने को मिलेगा। 

ठंड से मिलेगी राहत

दरअसल, मौसम विभाग का कहना है कि यूपी में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पिछले कुछ दिनों से रात के तापमान में हो रही गिरावट थम जाएगी। इससे रात के समय ठंड से लोगों को थोड़ी राहत देखने को मिलेगी। हालांकि इसके बावजूद प्रदेश के अधिकांश जिलों में कोहरे का असर देखने को मिलेगा। वहीं पश्चिमी विक्षोभ के कारण हवाओं की दिशा भी बदल सकती है। इस वजह से प्रदेश में अगले एक से दो दिनों में तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक की बढोतरी दर्ज की जा सकती है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिल सकती हैं। 

यूपी में बारिश के आसार

हालांकि मौसम विभाग ने कहा है कि 22 जनवरी से प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं। एक-दो दिन तक बारिश की वजह से लोगों को कोहरे से राहत मिलेगी। वहीं बारिश के बाद से यूपी के तापमान में बढोतरी दर्ज की जा सकती है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि यूपी में लोगों को बारिश के बाद ठंड से थोड़ी राहत मिल सकती है। बता दें कि इस समय अधिकांश जिलों में कोहरे का असर देखने को मिल रहा है। 

यह भी पढ़ें-

पत्नी की गला रेतकर हत्या की, फिर शख्स ने खुद किया सुसाइड; दो महीने पहले की थी लव मैरिज

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के समर्थकों ने मौनी अमावस्या पर तोड़ा था बैरियर, CCTV फुटेज आया सामने

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement