A
Hindi News उत्तर प्रदेश कपड़े मिलने में देरी हुई तो ग्राहक ने खोया आपा, कैंची से हमला कर दर्जी को किया लहुलूहान

कपड़े मिलने में देरी हुई तो ग्राहक ने खोया आपा, कैंची से हमला कर दर्जी को किया लहुलूहान

बिजनौर जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। कपड़े देर से मिलने से नाराज एक ग्राहक ने दर्जी पर जानलेवा हमला कर दिया। दर्जी की कैंची से ही उस पर हमला कर दिया।

दर्जी पर हमला कर घायल करने का मामला- India TV Hindi दर्जी पर हमला कर घायल करने का मामला

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां कपड़े देर से मिलने से नाराज एक ग्राहक ने दर्जी पर जानलेवा हमला कर दिया। यह घटना मंडावर थाना क्षेत्र के गांव खिन्नी की बताई जा रही है। टीकम नामक एक ग्राहक ने दर्जी जीशान पर उसकी ही कैंची से वार कर दिया

दर्जी ने इंतजार करने को कहा

दरअसल, टीकम ने कुछ दिन पहले जीशान नाम के दर्जी को अपने कपड़े सिलने के लिए दिए थे। गुरुवार सुबह वह अपने सिले हुए कपड़े लेने दर्जी की दुकान पर पहुंचा। जब दर्जी ने कपड़े देने में थोड़ी देर होने की बात कही और टीकम से थोड़ी देर इंतजार करने को कहा, तो ग्राहक का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। पहले तो टीकम ने दुकान पर ही खड़े होकर कपड़े लेने का इंतजार किया, लेकिन कुछ देर बाद जब उसने दोबारा कपड़ों की मांग की और दर्जी ने फिर से इंतजार करने को कहा, तो टीकम अपना आपा खो बैठा।

कैंची उठा जीशान पर हमला कर दिया

गुस्से में टीकम ने दुकान में रखी दर्जी की कैंची उठाकर जीशान के सिर पर हमला कर दिया। इसके बाद दोनों के बीच जमकर हाथापाई हुई, जिसमें जीशान गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल जीशान को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस ने मौके से आरोपी टीकम को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस ने दी घटना की जानकारी

इस घटना पर क्षेत्राधिकारी बिजनौर ने जानकारी देते हुए बताया, "गुरुवार सुबह ग्राम खिन्नी में टीकम नाम का व्यक्ति कपड़े लेने दर्जी सुरेंद्र की दुकान पर गया था, जहां दुकान में काम कर रहे दर्जी जीशान से उसकी कहासुनी हो गई। इसी दौरान टीकम ने दुकान में रखी कैंची से जीशान पर हमला कर दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जीशान को अस्पताल में भर्ती कराया और आरोपी टीकम को गिरफ्तार कर लिया है। मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

(रिपोर्ट- रोहित त्रिपाठी)

ये भी पढ़ें-

दिल्ली में स्वास्थ्य सेवाएं होंगी बेहतर, CM रेखा गुप्ता ने नई योजनाओं का किया ऐलान

ट्रेन में छूट गया था विंध्याचल धाम के पुजारी का नोटों-गहनों से भरा थैला, अटेंडेंट ने लौटाया