A
Hindi News उत्तर प्रदेश डिप्टी सीएम मौर्य ने अविमुक्तेश्वरानंद को भगवान कह कर किया संबोधित, कहा- निवेदन है कि वो स्नान कर लें-VIDEO

डिप्टी सीएम मौर्य ने अविमुक्तेश्वरानंद को भगवान कह कर किया संबोधित, कहा- निवेदन है कि वो स्नान कर लें-VIDEO

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद माघ मेले में अनशन पर बैठे हुए हैं। इस दौरान उनसे कई विपक्षी नेताओं ने मुलाकात की है। अविमुक्तेश्वरानंद के शंकराचार्य के पद को लेकर मेले के प्रशासन ने नोटिस भी जारी किया है।

अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य- India TV Hindi Image Source : PTI अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने फिर से शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती को भगवान कहकर सम्बोधित किया है। डिप्टी सीएम ने कहा कि मेरा निवेदन है की वो स्नान कर लें। सरकार की पहल करने के सवाल पर केशव प्रसाद मौर्य नें कहा, 'इस मामले में सरकार पहल कर रही हैं। अभी मैं शंकराचार्य जी के पास नहीं जा रहा हूं लेकिन मुख्यमंत्री जी संज्ञान ले रहें हैं।'

पहले थी अविमुक्तेश्वरानंद से मुलाकात करने की थी चर्चा

बता दें कि इसके पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अनशन पर बैठे अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती से डिप्टी सीएम मुलाकात कर सकते हैं, ऐसी खबर सामने आई थी। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी शैलेंद्र योगीराज ने जानकारी देते हुए कहा था, 'डिप्टी सीएम केशव मौर्य रविवार शाम को अविमुक्तेश्वरानंद से मुलाकात करेंगे।'

Image Source : Reporter Inputवॉट्सएप पर केशव प्रसाद मौर्य के आने की दी गई जानकारी

अनशन खत्म करने की विनती की थी

मालूम हो कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पहले भी शंकराचार्य के अनशन को लेकर बयान दिया था। उन्होंने अनशन खत्म करने के लिए विनती की थी। अधिकारियों के खिलाफ की जांच के बाद कार्रवाई की बात कही थी।

केशव प्रसाद मौर्य को ही बनना चाहिए था सीएम- अविमुक्तेश्वरानंद 

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने भी उनके बयान पर प्रतिक्रिया दी थी। अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा था कि उनको समझ में आ गया है कि हमारे अधिकारियों से कुछ गलती हो गई है। उन्होंने यह भी कहा था कि केशव प्रसाद मौर्य को ही यूपी का सीएम बनाया जाना चाहिए था।