A
Hindi News उत्तर प्रदेश ग्रेटर नोएडा: डिलीवरी बॉय और सिक्योरिटी गार्डों के बीच हुई मारपीट, दर्जनों लोग भिड़े; VIDEO वायरल

ग्रेटर नोएडा: डिलीवरी बॉय और सिक्योरिटी गार्डों के बीच हुई मारपीट, दर्जनों लोग भिड़े; VIDEO वायरल

ग्रेटर नोएडा की निम्बस सोसाइटी में डिलीवरी बॉय और सिक्योरिटी गार्डों के गुट में मारपीट हो गई। इस दौरान दर्जनों लोग लाठी-डंडे लेकर एक-दूसरे पर टूट पड़े। मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

डिलीवरी बॉय और सिक्योरिटी गार्डों के बीच हुई मारपीट।- India TV Hindi Image Source : REPORTER INPUT डिलीवरी बॉय और सिक्योरिटी गार्डों के बीच हुई मारपीट।

ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र स्थित निम्बस सोसाइटी में सिक्योरिटी गार्ड और डिलीवरी बॉय के बीच जमकर मारपीट का मामला सामने आया है। सोसाइटी के मुख्य गेट पर दोनों पक्षों के बीच लात-घूंसे, लाठी और डंडे चलने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पूरी घटना का हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मारपीट में दर्जनों लोग एक-दूसरे पर हमला करते हुए देखे गए। 

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक एक डिलीवरी बॉय डिलीवरी देने सोसाइटी के मेन गेट पर पहुंचा था, लेकिन गलती से उसने किसी दूसरे फ्लैट की घंटी बजा दी। इस बात को लेकर रेजिडेंट ने सिक्योरिटी गार्ड को सूचना दी। इसके बाद सिक्योरिटी गार्ड और डिलीवरी बॉय के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। आरोप है कि डिलीवरी बॉय ने फोन कर अपने साथियों को मौके पर बुला लिया, जिसके बाद झगड़ा और बढ़ गया। घटना का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

जांच में जुटी पुलिस

पूरी घटना निम्बस सोसाइटी के गेट पर हुई, जहां काफी देर तक हंगामा चलता रहा। मारपीट के दौरान सोसाइटी के अन्य लोग और राहगीर भी सहमे नजर आए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने किसी तरह से हालात पर काबू में किया। वहीं अब पुलिस की टीम ने वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। बीटा-2 थाना पुलिस का कहना है कि दोषियों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है। (इनपुट- राहुल ठाकुर)

यह भी पढ़ें-

दिल्ली: शास्त्री पार्क में युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार; जांच में जुटी पुलिस

यूपी: पिज्जा सेंटर पर हिंदू संगठन ने की छापेमारी, घबरा कर दूसरी मंजिल से कूदे युवक-युवती