सेंट्रल नोएडा के थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र अंतर्गत सादुल्लापुर गांव में एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां पारिवारिक कारणों के चलते पति-पत्नी ने अपने तीन बच्चों के साथ जहर खा लिया। घटना में पति-पत्नी की मौत हो गई, जबकि तीनों बच्चों का इलाज दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात श्रवण पुत्र अमरनाथ पाल और उनकी पत्नी नीलम ने कथित तौर पर पारिवारिक कारणों से जहर का खा लिया। दोनों मूल रूप से ग्राम असरवाल कला, थाना एयरपोर्ट, जिला प्रयागराज के रहने वाले थे और वर्तमान में ग्रेटर नोएडा के सादुल्लापुर गांव में अपने तीन बच्चों संग रह रहे थे।
पोस्टमार्टम के लिए भेजे शव
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और सभी को अस्पताल भिजवाया , जहां डॉक्टरों ने श्रवण और नीलम को मृत घोषित कर दिया। थाना ईकोटेक-3 पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस ने घर के हालातों का जायजा लिया और साक्ष्य जुटाए। अब पुलिस यह पता करने की कोशिश कर रही है कि ऐसा क्या हुआ, जिससे पूरे परिवार ने इतना आत्मघाती कदम उठाया।
तीनों बच्चों का इलाज जारी
पुलिस के मुताबिक मृतक दंपति के तीन बच्चे 10 वर्षीय वैष्णवी, 8 वर्षीय वैभव और 4 वर्षीय लाडो को भी जहर दिया गया था। तीनों बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। फिलहाल उनकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुट गई।
(राहुल ठाकुर की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें-
यूपी के टीचर्स को योगी सरकार की बड़ी सौगात, मिला कैशलेस मेडिकल सुविधा का तोहफा
VIDEO: 90 की रफ्तार... बगल वाली सीट से ड्राइविंग, नेशनल हाईवे पर ऑडी में युवती का 'मौत वाला स्टंट'