A
Hindi News उत्तर प्रदेश यूपी: पिज्जा सेंटर पर हिंदू संगठन ने की छापेमारी, घबरा कर दूसरी मंजिल से कूदे युवक-युवती

यूपी: पिज्जा सेंटर पर हिंदू संगठन ने की छापेमारी, घबरा कर दूसरी मंजिल से कूदे युवक-युवती

यूपी के शाहजहांपुर में एक पिज्जा सेंटर पर हिंदू संगठन ने छापेमारी कर दी। वहां मौजूद युवक-युवती से उन्होंने सवाल-जवाब किए और वीडियो बनाने लगे। इससे घबरा कर युवक-युवती दूसरी मंजिल से नीचे कूद गए। दोनों गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पिज्जा सेंटर से कूदने से घायल हुए युवक-युवती। - India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE पिज्जा सेंटर से कूदने से घायल हुए युवक-युवती।

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां स्थित एक पिज्जा सेंटर में हिंदू संगठन द्वारा अचानक छापेमारी कर दी गई। हिंदू संगठन के लोगों के द्वारा वहां बैठे युवक-युवती से सवाल-जवाब किए जाने लगे, जिससे दोनों काफी ज्यादा घबरा गए। इसी क्रम में पहले युवक और फिर युवती ने मकान की दूसरी मंजिल से घबराहट में छलांग लगा दी। इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

वीडियो बनाने से घबरा गए युवक-युवती

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पूरा मामला शाहजहांपुर जिले के थाना कांट इलाके का है। यहां बरेली मोड़ के पास एक भवन की दूसरी मंजिल पर पिज़्ज़ा सेंटर चलता है। इस पिज्जा सेंटर में शनिवार शाम हिंदू संगठन के लोग पहुंचे, और वहां मौजूद युवक-युवती से पूछताछ करने लगे। हिंदू संगठन की अचानक हुई छापेमारी से युवक-युवती काफी ज्यादा घबरा गए। पूछताछ करने पर युवक-युवती ने बताया कि ''हमने मैगी का आर्डर दिया है इसीलिए बैठे हैं''। इसके बाद हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने उनकी जाति पूछी। पुलिस के मुताबिक युवक-युवती ने बताया कि हम लोग हिंदू हैं, तब कुछ लोग उनका वीडियो बनाने लगे। 

गंभीर रूप से हुए घायल

इस पूरी घटना से दोनों काफी घबरा गए। घबराहट में युवक ने मकान में मौजूद खिड़की का सरिया खींचा और वह दूसरी मंजिल से नीचे कूद गया। इसके बाद युवक को नीचे कूदता देख उसके साथ बैठी एक युवती भी मकान के दूसरी मंजिल से नीचे कूद गई। इस घटना में 21 वर्षीय युवक तथा 19 वर्षीय युवती गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने शनिवार को बताया कि पुलिस को सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की जा रही है। 

यह भी पढ़ें-

दिल्ली: शास्त्री पार्क में युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार; जांच में जुटी पुलिस

UP: पति को गोहत्या केस में फंसाने के लिए पत्नी ने दो बार रखवाया 'मांस', पुलिस जांच में खुली पोल