आगरा: यूपी के आगरा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका की निर्मम तरीके से हत्या कर दी है। पुलिस ने 12 घंटे में मामले का खुलासा करते हुए आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक दोनों एक ही कंपनी में काम करते थे। प्रेमी को शक था कि युवती का अन्य लोगों के साथ भी प्रेम संबंध है। इसी वजह से उसने हत्या की घटना को अंजाम दिया। आरोपी ने युवती की हत्या के बाद उसके शरीर को कई हिस्सों में काटा और बोरे में भरकर अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया था।
पुलिस ने 12 घंटे में किया खुलासा
पूरा मामला आगरा जिले के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र का बताया जा रहा है। यहां पुलिस ने युवती की हत्या के मामले का खुलासा महज 12 घंटे में किया है। पुलिस के मुताबिक प्रेम प्रसंग के चलते युवती की हत्या की गई थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। प्रेमी ने ही युवती की हत्या की थी। जानकारी के मुताबिक दोनों प्राइवेट कंपनी में काम करते थे। प्रेमी को युवती पर शक था कि उसके दूसरे लड़कों से भी प्रेम संबंध हैं। इसी शक के चलते प्रेमी विनय राजपूत ने प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया।
चाकू से काटे युवती के सिर और पैर
जानकारी के मुताबिक प्रेमी विनय राजपूत ने युवती का सिर काट दिया। इसके बाद उसने चाकू से युवती के पैर काटे और लाश को यमुना पुल के पास फेंक दिया। उसने युवती के सिर को झरना नाले में फेंका। बता दें कि शनिवार की शाम को एत्मादौला पुल के पास एक बोरे में युवती का शव मिला था। मामले के खुलासे के लिए CP दीपक कुमार के निर्देश पर डीसीपी सिटी सय्यद अली अब्बास ने 4 टीमों का गठन किया था। वहीं डीसीपी सिटी खुद पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे थे। सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे चेक करने के बाद आरोपी तक पुलिस पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
यह भी पढ़ें-
चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल में घमासान, TMC समर्थकों ने BJP के मंच पर लगाई आग, जमकर हुई तोड़फोड़-VIDEO
महिला ने एक्स बॉयफ्रेंड की पत्नी को मदद की बात कह कर HIV का इंजेक्शन लगाया, 4 गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला