वाराणसी में मणिकर्णिका घाट पर पुनर्विकास कार्य और सौंदर्यीकरण कार्य को लेकर सोशल मीडिया पर एआई (Artificial intelligence) की मदद से फोटो और वीडियो बनाई गईं। भ्रामक सूचनाएं फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस ने थाना चौक पर 8 अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं। इसमें संजय सिंह और पप्पू यादव का भी नाम है। पुलिस ने कहा कि एफआईआर में दर्ज नाम आरोपियों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है।
3 दिन के अंदर मांगा गया जवाब
पुलिस ने कहा, 'आरोपियों को 3 दिन के अंदर अपना जवाब दाखिल करें, कुछ फोटो जो मणिकर्णिका की है ही नहीं उनको भी बताया जा रहा है कि वह मणिकर्णिका घाट की ही हैं। पॉलीटिकल पार्टी आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, कांग्रेस नेता पप्पू यादव का भी नाम एफआईआर में शामिल है।'
लोकल लोगों के संपर्क में है पुलिस
पुलिस ने कहा, 'हम जांच कर रहे हैं। पूरे मामले की डिटेल में लोकल लोगों के लगातार संपर्क में है। सभी लोकल लोग सरकार द्वारा किए गए कार्य से बहुत खुश हैं। सरकार के प्रति अपना धन्यवाद भी ज्ञापित कर रहे हैं, जांच जारी है। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
धार्मिक भावनाओं को आहत करने का मामला
पुलिस ने आरोप लगाया कि इन पोस्ट के माध्यम से हिंदू देवी-देवताओं से जुड़ी तस्वीरें साझा कर आमजन की धार्मिक भावनाओं को आहत करने, समाज में भ्रम और आक्रोश फैलाने तथा सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास किया गया। पुलिस ने कहा कि इस संबंध में तमिलनाडु के जिला रामानाथपुरम अंतर्गत थाना पेरूनाला क्षेत्र के वी. सेतुराजापुरम निवासी मनो ने थाना चौक में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था।
ये भी पढ़ें:
किसानों की बल्ले-बल्ले, आवारा पशु पालने पर 12000 रुपये प्रति महीने तक दे रही ये सरकार, जानिए स्कीम
शादी में फिश फ्राई देखकर बेकाबू हुए मेहमान, प्लेट लेकर टूट पड़े लोग, एक-एक टुकड़े के लिए मारामारी-VIDEO