A
Hindi News उत्तर प्रदेश यूपी में खूंखार सियार आतंक! 2 दर्जन लोगों को पैने दांतों से काटा, अस्पताल पहुंचे तो नहीं मिला एंटी रेबीज सीरम

यूपी में खूंखार सियार आतंक! 2 दर्जन लोगों को पैने दांतों से काटा, अस्पताल पहुंचे तो नहीं मिला एंटी रेबीज सीरम

Jackal Attack in Sonbhadra: सोनभद्र में लोग खूंखार सियार से डरे हुए हैं। दो दिन के भीतर सियार ने करीब 25 लोगों पर हमला किया है। ग्रामीणों को अपने घर से निकलने में भी डर लग रहा है।

Sonbhadra jackal attack- India TV Hindi Image Source : PEXELS (प्रतीकात्मक फोटो) सोनभद्र में सियार ने करीब 25 लोगों पर हमला किया।

सोनभद्र: यूपी के सोनभद्र के जुगैल थाना क्षेत्र से डराने वाली घटना सामने आई है। जुगैल ग्राम पंचायत में जंगली सियार ने दहशत मचा रखी है। बीते 2 दिनों के भीतर सियार के हमलों से पूरा गांव सहमा हुआ है। अब तक 2 दर्जन से ज्यादा ग्रामीण इसकी चपेट में आ चुके हैं, जिनमें छोटे बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग शामिल हैं। इतना ही नहीं, सियार ने मवेशियों पर भी हमला किया है। हालात तब और गंभीर हो गए जब घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन वहां जरूरी एंटी रेबीज सीरम ही उपलब्ध नहीं मिला।

खूंखार सियार ने 25 लोगों पर किया हमला

बता दें कि वन विभाग को सूचना दी जा चुकी है, लेकिन सवाल यह है कि आखिर कब तक ग्रामीण डर और असुरक्षा के बीच जीने को मजबूर रहेंगे। सोनभद्र के जुगैल ग्राम पंचायत में जंगली सियार लगातार आतंक का पर्याय बने हुए हैं। पिछले दो दिनों में करीब 25 ग्रामीण सियार के हमले में घायल हो चुके हैं।

अस्पताल में घायलों को नहीं मिला एंटी रेबीज सीरम

सियार के हमलों के बाद हुए घायलों में बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग शामिल हैं। घर के बाहर बंधी गाय और भैंस भी इसके हमले से नहीं बच सके। घटना के बाद घायल ग्रामीणों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के रूप में टीटी और रेबीज का इंजेक्शन दिया गया। लेकिन एंटी रेबीज सीरम की अनुपलब्धता के चलते सभी घायलों को जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

आखिर कब पकड़ा जाएगा खूंखार सियार?

हालांकि, वहां भी जरूरी सीरम न मिलने से पीड़ितों और उनके परिजनों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग को पूरे मामले की जानकारी दे दी गई है। वहीं, विभाग की तरफ से दावा किया गया है कि सियार को जल्द पकड़ने की कार्रवाई की जाएगी। जरूरत पड़ने पर उसे मार गिराया जाएगा।

ग्रामीण ने सुनाई आपबीती

लेकिन बड़ा सवाल यही है कि जब तक सियार को पकड़ा नहीं जाता और अस्पतालों में जरूरी दवाइयां उपलब्ध नहीं होतीं, तब तक ग्रामीणों की सुरक्षा कौन सुनिश्चित करेगा। सियार के हमलों से परेशान ग्रामीम मुख्तार अली ने कहा कि गांव में बच्चे, महिलाएं कोई भी सुरक्षित नहीं है। सियार अचानक हमला कर रहा है। इलाज के लिए अस्पताल गए तो दवा नहीं मिली। बहुत डर का माहौल है।

(इनपुट- परमेश्वर दयाल)

ये भी पढ़ें- 

यूपी: टोल प्लाजा पर तेज रफ्तार ट्रक ने बरपाया कहर, लाइन में लगीं कारों को मारी भीषण टक्कर, देखें VIDEO

मौनी अमावस्या पर माघ मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, 1 करोड़ ने लगाई आस्था की डुबकी