A
Hindi News उत्तर प्रदेश VIDEO: साबरमती से प्रयागराज लाया जा रहा है माफिया अतीक अहमद, ऐसी जेल में रखा जाएगा... जानें डिटेल्स

VIDEO: साबरमती से प्रयागराज लाया जा रहा है माफिया अतीक अहमद, ऐसी जेल में रखा जाएगा... जानें डिटेल्स

अतीक अहमद को साबरमती जेल से लाकर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जेल में रखा जाएगा। DG (जेल) आनंद कुमार ने बताया कि माफिया से नेता बने अतीक अहमद को जेल में हाई-सिक्योरिटी बैरक में आइसोलेशन में रखा जाएगा। देखें वीडियो-

mafia atique ahmed prayagraj jail- India TV Hindi Image Source : ANI साबरमती से प्रयागराज लाया जा रहा माफिया अतीक अहमद

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड में 28 मार्च को अदालत का निर्णय आना है। बताया जा रहा है कि उसी मामले में अतीक का प्रोडक्शन वारंट अदालत से जारी हुआ है और यूपी पुलिस उसे लेकर अहमदाबाद से प्रयागराज आ रही है। अतीक अहमद को प्रयागराज में काफी हाई सिक्यूरिटी जेल में रखा जाएगा। अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से उत्तर प्रदेश की प्रयागराज जेल में स्थानांतरित करने पर DG (जेल) आनंद कुमार ने बताया कि माफिया से नेता बने अतीक अहमद को जेल में हाई-सिक्योरिटी बैरक में आइसोलेशन में रखा जाएगा। उसके सेल में CCTV कैमरा होगा। जेल कर्मचारियों को उनके रिकॉर्ड के आधार पर चुना और तैनात किया जाएगा और उनके पास बॉडी वियर कैमरे होंगे। प्रयागराज जेल कार्यालय व जेल मुख्यालय वीडियो वॉल के माध्यम से उसके 24 घंटे निगरानी करेगा। प्रयागराज जेल में सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए DIG जेल मुख्यालय को वहां भेजा जा रहा है।

अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से यूपी की प्रयागराज जेल में स्थानांतरित करने पर डीजी (जेल) आनंद कुमार ने बताया कि प्रयागराज जेल कार्यालय व जेल मुख्यालय चौबीसों घंटे अतीक अहमद की निगरानी करेगा। प्रयागराज जेल में सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए को जेल मुख्यालय भेजा जा रहा है। 

देखें वीडियो

क्यों लाया गया है अतीक को साबरमती से प्रयागराज 

बता दें क‍ि राजू पाल हत्याकांड के अगले साल 28 फरवरी 2006 को उमेश पाल का अपहरण कर अतीक अहमद के कर्बला स्थित कार्यालय ले जाया गया था। आरोप है कि अतीक और अशरफ ने राजू पाल हत्याकांड में गवाही बदलने के लिए उमेश पाल को धमकाया और दूसरे दिन एक मार्च 2006 को अदालत में ले जाकर अपने पक्ष में गवाही दर्ज करा ली थी। उस वक्त यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार थी। तब उमेश पाल की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा नहीं लिखा। अगले साल मई 2007 में प्रदेश में बसपा की सरकार बनने पर उमेश पाल की शिकायत पर अतीक और अशरफ के खिलाफ अपहरण कर गवाही बदलने के लिए धमकाने का केस लिखा गया था। उसी मामले में अदालत में सुनवाई पूरी हो चुकी है और अब 28 मार्च को अदालत में निर्णय आना है।

ये भी पढ़ें:

प्रयागराज: माफ़िया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की बिना नकाब वाली फोटो आई सामने

Live: अतीक अहमद को लेकर साबरमती जेल से प्रयागराज के लिए निकली यूपी STF, पुलिस ने मीडिया की गाड़ियों को पीछे आने से रोका