A
Hindi News उत्तर प्रदेश यूपी: पुलिस विभाग में बड़ा बदलाव, 20 IPS अधिकारियों के हुए ट्रांसफर, जानें किसे कहां मिली पोस्टिंग

यूपी: पुलिस विभाग में बड़ा बदलाव, 20 IPS अधिकारियों के हुए ट्रांसफर, जानें किसे कहां मिली पोस्टिंग

यूपी के पुलिस विभाग में बड़ा बदलाव हुआ है। 20 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर हुए हैं। इनकी लिस्ट भी सामने आई है।

UP Police transfer- India TV Hindi Image Source : INDIA TV यूपी में आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर

लखनऊ: यूपी के पुलिस विभाग में बड़ा बदलाव हुआ है। यहां 20 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर हुए हैं। 

किन-किन अधिकारियों के हुए ट्रांसफर?

जिन अधिकारियों के ट्रांसफर हुए हैं, उसमें राम कुमार, राजकुमार, ज्योति नारायन, डॉक्टर संजीव गुप्ता, प्रशान्त कुमार, तरुण गाबा, आशुतोष कुमार, अपर्णा कुमार, मोदक राजेश डी राव और आरके भारद्वाज शामिल हैं। 

इसके अलावा जिन अधिकारियों के ट्रांसफर हुए हैं, उनमें किरण एस, आनंद सुरेशराव कुलकर्णी, अमित वर्मा, अखिलेश कुमार निगम, एन कोलान्ची, राजीव मल्होत्रा, रोहन पी कनय, मो इमरान, संतोष कुमार मिश्रा, विजय ढुल शामिल हैं।

यहां क्लिक करके देखें पूरी लिस्ट

अक्टूबर में 8 आईएएस अधिकारियों का हुआ था ट्रांसफर

इससे पहले उत्तर प्रदेश में 8 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ था। इस दौरान सेल्वा कुमारी जे, जो पहले नियोजन विभाग की सचिव और अर्थ एवं संख्या की महानिदेशक थीं, उन्हें प्राविधिक शिक्षा की महानिदेशक और प्राविधिक शिक्षा विभाग की सचिव बनाया गया था।

समीर वर्मा को नियोजन विभाग के सचिव और अर्थ एवं संख्या के महानिदेशक की जिम्मेदारी दी गई थी। IAS अधिकारी प्रभु नारायण सिंह को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.

मासूम अली सरवर को उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी का जिम्मा दिया गया था। आशीष कुमार, जो स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग में विशेष सचिव और अपर महानिरीक्षक, निबंधन थे, अब उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक बनाए गए।

सुधीर कुमार, जो कानपुर नगर के नगर आयुक्त थे, उन्हें स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग में विशेष सचिव और अपर महानिरीक्षक, निबंधन बनाया गया था। अर्पित उपाध्याय, जो रायबरेली में मुख्य विकास अधिकारी थे, उन्हें कानपुर नगर का नगर आयुक्त बनाया गया था। उनकी जगह अंजुलता, जो मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की सचिव थीं, उन्हें रायबरेली की मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया था। 

गौरतलब है कि यूपी में प्रशासन और कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए अक्सर ट्रांसफर किए जाते हैं।