देश के विभिन्न हिस्सों में लोगों पर कुत्तों के हमले जारी हैं। कई जगहों पर कुत्तों के इन हमलों में लोगों की मौत भी हुई है। हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में चार साल की बच्ची को सड़क के आवारा कुत्तों के झुंड द्वारा नोंच-नोंच कर मार डालने की घटना सामने आई थी। वहीं, अब यूपी के अमरोहा जिले से भी कुत्तों के आतंक का खतरनाक वीडियो सामने आया है जहां कुत्तों के एक झुंड ने मासूम से बच्चे पर हमला कर दिया।
क्या है पूरा मामला?
जनपद अमरोहा नगर कोतवाली क्षेत्र से आवारा कुत्तों के आतंक की चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आई है। रात के समय सड़क से गुजर रहे एक बच्चे अली (पुत्र मुजम्मिल) पर अचानक से आवारा कुत्तों के एक झुंड ने हमला कर दिया। कुत्तों का झुंड जैसे ही बच्चे पर हमला करने को दौड़ा, बच्चा तुरंत वापस मुड़कर वापस दौड़ पड़ा। हालांकि, घबराहट में बच्चा जमीन पर बुरी तरह से गिर पड़ा। जैसे ही बच्चा जमीन पर गिरा आधा दर्जन कुत्तों का झुंड उसपर झपटने को दौड़ा।
लोगों ने बचा ली बच्चे की जान
बच्चे को कुत्तों से घिरा देखकर आते जाते लोग उसे बचाने के लिए दौड़ पड़े। लोगों ने कुत्तों को भगाकर बच्चे को बचा लिया। लोगों की वजह से बच्चे के साथ बड़ी घटना होते-होते बच गई। ये सारा नजारा वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। घटना रविवार 18 जनवरी की बताई जा रही है जिसे देखकर लग रहा है मुरादाबाद जैसी घटना होते होते बच गई।
मुरादाबाद में बच्ची की गई जान
बता दें कि इससे दो दिन पहले ही मुरादाबाद के थाना डिलारी क्षेत्र के गांव काजीपुरा में बच्चों के साथ खेल रही चार साल की नुसरत को आवारा कुत्तों का झुंड हमला कर के घसीट कर ले गया था। परिजनों द्वारा ढूंढने पर बच्ची पास के तालाब के निकट पड़ी मिली थी जिसे आधा दर्जन कुत्ते नोंच रहे थे। इस घटना में बच्ची की मौत हो गयी थी। (रिपोर्ट: राजीव शर्मा)
ये भी पढ़ें- यूपी: 4 साल की बच्ची को उठा ले गया आवारा कुत्तों का झुंड, नोंच-नोंचकर मार डाला, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल
Explainer: महिलाओं के मुकाबले पुरुषों पर ज्यादा अटैक क्यों करते हैं कुत्ते? जानें हमलावर कुत्तों से कैसे बचाएं जान