A
Hindi News उत्तर प्रदेश पति-पत्नी, 2 बेटे, मां... कोई जिंदा नहीं बचा, यूपी के सहारनपुर में दिल दहला देने वाली वारदात, एक ही परिवार के 5 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

पति-पत्नी, 2 बेटे, मां... कोई जिंदा नहीं बचा, यूपी के सहारनपुर में दिल दहला देने वाली वारदात, एक ही परिवार के 5 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

यूपी के सहारनपुर में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक ही परिवार के 5 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

up saharanpur family 5 dead- India TV Hindi Image Source : REPORTER सहारनपुर में परिवार के 5 लोग मृत पाए गए।

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जिले में एक ही परिवार 5 सदस्य कमरे में मृत पाए गए हैं। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। जानकारी के मुताबिक, मृतकों में दो नाबालिग भी शामिल हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने ये भी बताया है कि मौके से तीन पिस्टल भी बरामद की गई हैं।

मृतकों की हुई पहचान

यूपी के सहारनपुर में एक ही परिवार के जो पांच सदस्य कमरे में मृत पाए गए उनकी पहचान राजस्व अधिकारी (अमीन) अशोक (40), उनकी पत्नी अंजिता (37), मां विद्यावती (70) और दो बेटे कार्तिक (16), देव (13) के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है।

गोली लगने के निशान पाए गए

पुलिस के मुताबिक, अशोक और उनकी पत्नी के शव कमरे के फर्श पर मिले, जबकि उनकी मां और दोनों बच्चे बिस्तर पर पाए गए। शुरुआती जांच में पता चला है कि अशोक की छाती पर और दोनों बच्चों के माथे पर गोली लगने के निशान पाए गए हैं। मौके से तीन कंट्री मेड लोडेड पिस्टल भी बरामद हुई हैं। एसएसपी आशीष तिवारी के मुताबिक सभी ऐंगल्स पर जांच जारी है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

इलाके में शोक और दहशत का माहौल

सामने आई जानकारी के मुताबिक, मृतक अशोक को पिता के निधन के बाद नकुड़ तहसील में अमीन के पद पर नौकरी मिली थी। उनका छोटा बेटा देव शहर के एमटीएस पब्लिक स्कूल में कक्षा 9 का छात्र था, जबकि बड़ा बेटा कार्तिक नकुड़ के एक इंटरमीडिएट कॉलेज में कक्षा 10 में पढ़ रहा था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच के बाद ही मौत के कारणों को लेकर स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल इलाके में शोक और दहशत का माहौल है। (रिपोर्ट: खालिद हसन)

ये भी पढ़ें- यूपी के बागपत में हुआ बड़ा हादसा, कई गाड़ियां आपस में टकराईं, दर्जन भर से ज्यादा लोग बुरी तरह घायल

नोएडा: भंगेल एलिवेटेड रोड पर जगुआर और ट्रक की भीषण टक्कर, एक लड़की की मौत, तीन युवक घायल