'ये पुलिस वाले हैं इनको मारकर दफन कर दो', गाजियाबाद में पुलिसकर्मी की मौत पूरी डिटेल आई सामने
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक अपराधी को पकड़ने गई नोएडा पुलिस की टीम पर पत्थरबाजी की गई और फायरिंग की गई। इस घटना में पुलिस के एक जवान की मौत हो गई है।

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में खौफनाक वारदात हुई है। यहां रविवार की रात को एक अपराधी को पकड़ने गई नोएडा पुलिस की टीम पर जमकर पथराव और फायरिंग की गई। इस दौरान गोली लगने के कारण नोएडा पुलिस के एक जवान सौरभ की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी कादिर नाम के शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। अब पुलिस की FIR में इस घटना को लेकर चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, आरोपी कादिर ने लोगों को भड़काते हुए पुलिस को मारकर दफन कर देने की बात कही थी।
पुलिस पर हुई फायरिंग
गाजियाबाद में कांस्टेबल की मौत के मामले में FIR के मुताबिक, नोएडा पुलिस मुखबिर को अपने साथ ले गयी थी। मुखबिर ने कादिर की पहचान की थी। कादिर को पुलिस ने जैसे ही गिरफ्तार किया कादिर चिल्लाने लगा कि मुझे पुलिस ने पकड़ लिया है, इन्हें पकड़ो और मारो। इतना सुनते ही भीड़ इकट्ठा होने लगी और पुलिस पर फायरिंग शुरू हो गयी। कादिर नाहल का रहने वाला था।
'इन्हें मारकर दफन कर दो'
घटना के दौरान कादिर लगातार चिल्लाता रहा। कादिर उग्र होकर बोला- "ये पुलिस वाले हैं इनको आज मारकर दफन कर दो।" इस दौरान कांस्टेबल सौरभ के अलावा सोनित भी घायल हुए। पुलिस घायल जवानों को गाड़ी में बिठाने लगी, तभी गाड़ी पर चारों तरफ से पथराव शुरू हो गया। पुलिस जैसे तैसे घायलों को अस्पताल लेकर पहुंची। आरक्षी सौरभ को अस्पताल में डाक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।FIR के मुताबिक लोग लगातार चिल्ला रहे थे। ये पुलिस वाले हैं इन्हें मार डालो।
इन धाराओं में दर्ज हुआ केस
पुलिस ने इस पूरे मामले में BNS की धारा 191(2), 191(3), 190, 131, 125, 121(2), 132, 109(1), 103(1), 61(2), 50, 351(3), और 7 के तहत मुकदमा दर्ज कर कादिर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की FIR में कादिर के अलावा कादिर के भाई, और अन्य के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। (रिपोर्ट: अनामिका गौड़)
ये भी पढ़ें- गाजियाबाद से बड़ी खबर, अपराधी को पकड़ने गई नोएडा पुलिस पर फायरिंग, एक पुलिसकर्मी की गोली लगने से मौत
पुलिस को ही लगा दिया चूना, यूपी में फर्जी हस्ताक्षर, मुहर दिखाकर थाने से उड़ा ले गए पत्थर लदा ट्रक