A
Hindi News उत्तर प्रदेश बेहद खौफनाक! नवजात की हुई मौत तो अस्पताल में फेंक दिया, कुत्ते खा गए पूरा सिर

बेहद खौफनाक! नवजात की हुई मौत तो अस्पताल में फेंक दिया, कुत्ते खा गए पूरा सिर

ललितपुर जिला महिला अस्पताल में एक नवजात शिशु के सिर को कुत्तों ने खा लिया। अस्पताल परिसर से नवजात शिशु का सिर कटा शव मिलने से हड़कंप मच गया।

मृत नवजात का पूरा सिर खा गए कुत्ते- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE मृत नवजात का पूरा सिर खा गए कुत्ते

उत्तर प्रदेश के ललितपुर से दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। महिला अस्पताल में एक नवजात शिशु के सिर को कुत्तों ने खा लिया और इस पूरी घटना पर जिला अस्पताल प्रशासन लापरवाह बना रहा। मामला ललितपुर जिला महिला अस्पताल का है। मंगलवार की दोपहर अस्पताल परिसर में एक नवजात शिशु का सिर कटा शव मिलने से हड़कंप मच गया। नवजात को देखने से प्रतीत हो रहा था कि किसी जानवर ने उसको अपना निवाला बनाया है।

9 तारीख को बच्चे का हुआ था जन्म

जानकारी के अनुसार, जिला महिला अस्पताल में ब्लॉक मड़ावरा के ग्राम बहादुरपुर निवासी संगीता (अखिलेश की पत्नी) अपनी डिलीवरी के लिए अस्पताल में भर्ती हुई थी। उसने 9 फरवरी को एक बच्चे को जन्म दिया। बच्चे का जन्म होने के बाद डॉक्टरों का कहना था कि बच्चा पूर्ण विकसित नहीं हुआ है। इसके चलते डॉक्टरों द्वारा उस बच्चे को SNCU वार्ड में भर्ती करा दिया गया, जहां पर इलाज दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

शव को परिजनों को सौंप दिया गया

इसके बाद डॉक्टरों ने उस बच्चे के शव को उसके परिजनों को सौंप दिया। हालांकि, उस बच्चे का शव अस्पताल परिसर में ही पाया गया, जिसको देखकर लग रहा था कि परिजन शव यहीं फेंक कर चले गए। इसके बाद किसी जानवर ने उसको नोंचकर खा लिया। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया और इसकी जांच के लिए डॉक्टरों की चार सदस्य टीम गठित की गई।

पूर्ण विकसित नहीं हुआ था बच्चा

इस पूरी घटना पर सीएमएस मीनाक्षी सिंह ने बताया कि उन्हें दोपहर के वक्त सूचना मिली थी कि एक नवजात बच्चे को कुत्ते नोंच रहे हैं। मैं खुद मौके पर पहुंची और उसका टैग देखा गया, तो पता चला कि उसकी डिलीवरी महिला अस्पताल में 9 तारीख को हुई थी। बच्चा पूर्ण विकसित नहीं हुआ था, इसलिए उसको SNCU वार्ड में भेज दिया था। वहां पर डॉक्टर की देख-रेख में उसको SNCU वार्ड में रखा गया था। बच्चे की स्थिति ठीक नहीं थी, देखने पर पता लग रहा था कि बच्चा बचेगा नहीं। उसके बाद उस बच्चे की डेथ हो गई और मृत बच्चे का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया था, जिसकी रिसीविंग भी है।

(रिपोर्ट- आकाश राठौर)

ये भी पढ़ें-

मलंगगढ़ को लेकर क्या है विवाद? 1952 से कोर्ट में मामला लंबित; आज एकनाथ शिंदे करेंगे आरती

कांग्रेस पार्टी के संगठन में फेरबदल की प्रक्रिया शुरू, लोकसभा चुनाव 2029 की हो रही तैयारी