A
Hindi News वीडियो कुरुक्षेत्र Coffee Par Kurukshetra: UGC से नाराज सवर्ण, फंस गई सरकार?

Coffee Par Kurukshetra: UGC से नाराज सवर्ण, फंस गई सरकार?

Published : Jan 27, 2026 07:56 pm IST, Updated : Jan 27, 2026 08:02 pm IST
UGC New Rules 2026 Controversy: देश की यूनिवर्सिटियों और कॉलेजों में लागू किए गए UGC के नए नियम 2026 को लेकर इन दिनों विवाद बढ़ता जा रहा है. जहां सरकार और UGC इसे भेदभाव खत्म करने की दिशा में बड़ा कदम बता रहे हैं, वहीं जनरल कैटेगरी (सामान्य वर्ग) के छात्र इसका खुलकर विरोध कर रहे हैं.