A
Hindi News वायरल न्‍यूज नासा ने की चंद्रमा की सतह पर पानी के मौजूद होने की पुष्टि, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ये मीम्स

नासा ने की चंद्रमा की सतह पर पानी के मौजूद होने की पुष्टि, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ये मीम्स

नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA)ने सोमवार को इस बात की पुष्टि की चंद्रमा की सतह पर पानी मौजूद है। इस बात की पुष्टि के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स के रिएक्शंस की बौछार हो गई।

Moon and memes- India TV Hindi Image Source : TWITTER/LATEST IN SPACE AND BECCA Moon and memes

नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA)ने सोमवार को इस बात की पुष्टि की चंद्रमा की सतह पर पानी मौजूद है। इस बात की पुष्टि के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स के रिएक्शंस की बौछार हो गई। 

इस बात का संकेत अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी इन्फ्रारेड एस्ट्रोनॉमी फॉर स्ट्रैटोस्फेरिक ने अपनी नई खोज में दिया। इस एजेंसी ने अपनी खोज में इस बात का इशारा किया कि पानी चंद्रमा की सतह पर मौजूद है जो कि ठंडे और छाया वाले स्थानों तक सीमित नहीं है। चंद्रमा की पानी की सतह पर मौजूद होने की पुष्टि को लेकर नासा ने भी 26 अक्टूबर को एक ट्वीट किया था।

इस ट्वीट के मुताबिक 'क्लैरियस क्रेटर में पानी के अणुओं की खोज की गई, जो चंद्र सतह पर पृथ्वी से दिखाई देने वाले सबसे बड़े क्रेटरों में से एक है। सोफिया टेलीस्कोप ने ये संकेत दिया कि पानी चंद्रमा की पूरी सतह पर मौजूद है।' नासा की पुष्टि के बाद यूजर्स सोशल मीडिया पर अपनी खुशी तरह तरह के मीम्स बनाकर करने लगे। 

देखिए सोशल मीडिया पर किस तरह के मीम्स वायरल हो रहे हैं...