A
Hindi News वायरल न्‍यूज भोपाल के VIP रोड पर दिखा स्टंटबाजी का खतरनाक नजारा, एक बाइक पर सवार हुए 7 लोग, पुलिस ने सिखाया सबक

भोपाल के VIP रोड पर दिखा स्टंटबाजी का खतरनाक नजारा, एक बाइक पर सवार हुए 7 लोग, पुलिस ने सिखाया सबक

कुछ लोगों को स्टंटबाजी करने का इतना शौक होता है कि वो उसके आगे अपनी जान की भी परवाह नहीं करते हैं। ऐसा ही कुछ भोपाल के VIP रोड पर भी दिखा जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

Stunt, Stunt on bike- India TV Hindi एक बाइक पर 7 लड़के हुए सवार

आप जब लोगों से पूछेंगे कि इंसान के लिए सबसे ज्यादा अनमोल क्या है तो वो यही बताएंगे कि जीवन सबसे ज्यादा अनमोल है मगर कुछ लोग ऐसे हैं जो इस बात को मानते ही नहीं है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि उन लोगों की हरकतें ये बात बताती है। कई सारे लोग ऐसे हैं जिन्हें अपनी जिंदगी से ज्यादा स्टंटबाजी और हवाबाजी करने में मजा आता है। ऐसा ही एक वायरल हो रहे वीडियो में देखने को मिला। आप जब उनकी हरकत देखेंगे तो अपना माथा पकड़ लेंगे कि इन्हें अपनी जिंदगी की परवाह नहीं है क्या।

एक बाइक पर दिखे 7 लड़के

बाइक पर वैसे तो सिर्फ 2 लोगों को ही एक बार में बैठने की अनुमति होती है मगर कई लोग इस नियम का उल्लंघन करते हैं। आपने कई बार बाइक पर 3 या फिर 4 लोगों को सवारी करते हुए देखा होगा मगर वायरल वीडियो में दिखने वाली संख्या आपको हैरान कर देगी। वायरल हो रहे वीडियो को भोपाल के VIP रोड का बताया जा रहा है जिसमें दिखता है कि एक बाइक पर 7 7 लड़के बैठे हुए हैं और बिना डरे सवारी कर रहे हैं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

आप भी देखिए वो वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर कई सारे लोगों ने पोस्ट किया है।  आपको बता दें कि यह मामला 21 जनवरी की दोपहर करीब 2 बजे भोपाल के VIP रोड का है। जब इनका वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस को भी पता चला। इसके बाद क्या था, पुलिस ने इन्हें सबक सिखाया। पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया और साथ ही इन लड़कों से उठक-बैठक भी करवाई।

ये भी पढ़ें-

पहाड़ों में मैगी बेचकर बंदे ने कर डाली बंपर कमाई, पैसे जानकर आपकी भी खुली रह जाएंगी आंखें

बच्चे करते हैं स्विगी और जोमैटो का यूज, Legends के फोन में होता है कुछ अलग, देखें वायरल Video