Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. पहाड़ों में मैगी बेचकर बंदे ने कर डाली बंपर कमाई, पैसे जानकर आपकी भी खुली रह जाएंगी आंखें

पहाड़ों में मैगी बेचकर बंदे ने कर डाली बंपर कमाई, पैसे जानकर आपकी भी खुली रह जाएंगी आंखें

बादल ठाकुर ने पहाड़ों में मैगी बेचने का एक प्रयोग किया और उसमें उन्होंने एक दिन में बंपर कमाई कर ली। उनके इस आइडिया से हुई बंपर कमाई जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Jan 27, 2026 02:45 pm IST, Updated : Jan 27, 2026 03:03 pm IST
बादल ठाकुर के मैगी स्टॉल वाले वीडियो से लिया गया स्क्रीनशॉट- India TV Hindi
Image Source : (INSTAGRAM/@FITT_BADAL) बादल ठाकुर के मैगी स्टॉल वाले वीडियो से लिया गया स्क्रीनशॉट

पहाड़ों की वादियों का आनंद लेते हुए गरमागरम मैगी का लुत्फ उठाना अब एक रिवाज सा बन गया है। ठिठुरती ठंड में सड़क किनारे मिलने वाली इस मैगी का स्वाद पर्यटकों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होता, इसीलिए यह पहाड़ी पर्यटन का सबसे पसंदीदा स्नैक बन चुका है। मगर, क्या दुर्गम रास्तों और ऊंचाई वाले इन इलाकों में मैगी का स्टॉल लगाना वाकई एक मुनाफे वाला बिजनेस है? इसी को समझने के लिए कंटेंट क्रिएटर बादल ठाकुर ने खुद एक एक्सपेरिमेंट किया और यह जानने की कोशिश की कि इस छोटे से दिखने वाले कारोबार का असली गणित क्या है?

दरअसल, बादल ठाकुर ने पहाड़ों में एक जगह अस्थायी मैगी स्टॉल लगाया। उनके वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टॉल पर पर्यटकों की ठीक-ठाक भीड़ दिख रही है। खास बात यह थी कि स्टॉल पर कोई बड़ा इंतजाम नहीं था- सिर्फ एक एलपीजी सिलेंडर, एक गैस चूल्हा और एक साधारण मेज। इसके बावजूद, लोग लगातार मैगी खरीदते नजर आए।

स्टॉल पर मैगी की कीमत?

  • प्लेन मैगी: 70 रुपये प्रति प्लेट
  • चीज मैगी: 100 रुपये प्रति प्लेट

एक दिन में कितनी बिक्री हुई?

बादल ठाकुर के मुताबिक, 4 से 5 घंटे में करीब 200 प्लेट मैगी बिक गई। पूरे दिन में लगभग 300 से 350 प्लेट मैगी की बिक्री हुई। अगर औसतन 70 रुपये प्रति प्लेट के हिसाब से देखा जाए, तो एक दिन की कुल कमाई करीब 21,000 रुपये तक पहुंच गई। हालांकि, इसमें गैस, मैगी के पैकेट, डिस्पोजेबल प्लेट, परिवहन और अन्य खर्च शामिल नहीं हैं। इसलिए असली मुनाफा इससे कुछ कम रहता है।

खर्च घटाने के बाद कितना मुनाफा?

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने हिसाब लगाते हुए लिखा, 

  • 300 मैगी पैकेट × 20 रुपये = 6000 रुपये
  • पेट्रोल खर्च = 500 रुपये
  • कच्चा माल और ट्रांसपोर्ट = 5000 रुपये
  • हेल्पर की मजदूरी = 1000 रुपये

इस तरह कुल खर्च करीब 9500 रुपये आता है। खर्च घटाने के बाद लगभग 8000 रुपये का मुनाफा बचता है। यूजर ने यह भी लिखा कि -10 डिग्री सेल्सियस में रोजाना काम करना आसान नहीं होता। बादल ठाकुर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अब तक इसे 4.3 मिलियन लोग देख चुके हैं।

नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें-

गणतंत्र दिवस पर लड़के ने किया गजब का काम, सोशल मीडिया पर छाया उसका Video

शख्स ने ऐसा क्या किया जिसे देख लोग लेने लगे मजे, लव मैरिज का करने लगे दावा

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। वायरल न्‍यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement