Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. 'संजय राउत दिन मे सपना देखना बंद कर दें, 2047 तक BJP...', मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले का बड़ा बयान

'संजय राउत दिन मे सपना देखना बंद कर दें, 2047 तक BJP...', मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले का बड़ा बयान

भाजपा नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत पर निशाना साधते हुए कहा है कि राउत को दिन मे सपने देखना बंद कर देना चाहिए। आइए जानते हैं कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा।

Reported By : Yogendra Tiwari Edited By : Subhash Kumar Published : Jan 27, 2026 02:39 pm IST, Updated : Jan 27, 2026 02:45 pm IST
chandrashekhar bawankule sanjay raut- India TV Hindi
Image Source : PTI चंद्रशेखर बावनकुले ने संजय राउत पर साधा निशाना। (फाइल फोटो)

महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री एवं महाराष्ट्र के चुनाव प्रभारी चंद्रशेखर बावनकुले ने शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत पर बड़ा हमला बोला है। चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा है कि संजय राउत दिन में सपना देखना बंद कर दें कि मंत्रालय की छठी मंजिल में जहां मुख्यमंत्री का कार्यालय है, वहां उनका कोई नुमाइंदा बैठेगा। 2047 तक बीजेपी और एनडीए महागठबंधन का ही मुख्यमंत्री मंत्रालय के छठी मंजिल पर काम करता रहेगा। बावनकुले ने कहा कि अमरावती महानगरपालिका में भारतीय जनता पार्टी का ही मेयर होगा। वहीं, चंद्रपुर में कांग्रेस अपने नगरसेवकों को संभाले, चंद्रपुर में कांग्रेस पार्टी दो गुटों में बट गई है. इसके लिए बीजेपी थोड़े ही जवाबदार है।

बावनकुले ने संजय राउत पर साधा निशाना

महाराष्ट्र के मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा- "शिवसेना य़ूबीटी के नेता सांसद संजय राउत को मुंबई मंत्रालय की छठी मंजिल पर बैठने का सपना नहीं देखना चाहिए। महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री 2047 तक एनडीए और बीजेपी महागठबंधन का होगा और वह मंत्रालय की छठी मंजिल पर काम करता रहेगा। इसलिए सांसद संजय राउत को 2047 तक महाराष्ट्र के मंत्रालय की छठी मंजिल पर बैठने के बारे में सोचना भी नहीं चाहिए।" गौरतलब हो की महाराष्ट्र के मंत्रालय के छठी मंजिल पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का कार्यालय है।"

चंद्रशेखर बावनकुले कहा कि "सांसद संजय राउत को सपना भी नहीं देखना चाहिए की 2047 तक उनका कोई नुमाइंदा वहां पर बैठेगा, वहां तो केवल भारतीय जनता पार्टी और महायुति की लोग बैठेंगे। अभी देवेंद्र फडणवीस जी बैठे हैं और उन्होंने विकसित महाराष्ट्र का काम शुरू किया है, यह जो सपना दिन में देख रहे हैं उसको बंद कर देना चाहिए।"

मेयर कब तक कार्यभार संभाल लेंगे? 

यह पूछे जाने पर की 29 महानगर पालिकाओं में चुनाव संपन्न हो गया है, वहां पर मेयर कब तक कार्यभार संभाल लेंगे? इसका उत्तर देते हुए चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि "जब-जब स्थानीय बीजेपी के पदाधिकारी, कोर कमेटी की बैठक तय करेंगे, उस दौरान उस बैठक मे एक-एक करके सभी महानगरपालिकाओं में मेयर, डिप्टी मेयर ,स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन ,इन तमाम पर निर्णय कर लिया जाएगा।"

अमरावती में मेयर भाजपा का ही बनेगा- बावनकुले

अमरावती महानगरपालिका के मेयर के चुनाव के संबंध में बातचीत करते हुए चंद्रशेखर बावनकुले ने बड़े आत्मविश्वास से कहा कि अमरावती में मेयर भारतीय जनता पार्टी का ही बनेगा, सभी आंकड़े भारतीय जनता पार्टी के पक्ष मे हैं। चंद्रपुर के मेयर के चुनाव के संबंध में कांग्रेस के विधानसभा के कांग्रेस पक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया है कि बीजेपी कांग्रेस के नगरसेवकों के संपर्क में है। एक-एक करोड़ रुपए का ऑफर दे रही है, इस पर उत्तर देते हुए चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि "हमें बातचीत करने की जरूरत नहीं है। उन्हें अपने नगरसेवकों को संभालना चाहिए। उनकी पार्टी को उन्हें संभालना चाहिए, उनकी पार्टी दो गुटों में बंट गई है, इसके लिए बीजेपी थोड़े ही जवाबदार है।

विजय वडेट्टीवार ने क्या कहा था?

दरअसल, महाराष्ट्र विधानसभा में कांग्रेस के नेता विजय वडेट्टीवार ने चंद्रपुर जिले के महापौर के चुनाव प्रक्रिया के संबंध में कहा था कि "उनके पास प्रचंड पैसा है, सत्ता है उनके पास, सभी को बड़े-बड़े ऑफर उन्होंने दिया है। मेरे कान तक जो ऑफर आया है, जानकारी के अनुसार एक-एक करोड़ रुपये देने की जानकारी मेरे पास है। नगर सेवकों को पद देने का भी ऑफर किया है। पद और पैसा इस पर क्या जादू होगा अभी बोलना बहुत कठिन है, आज इस पर बोलना काफी कठिन है।

ये भी पढ़ें- VIDEO: "आपकी सात पीढ़ियां भी आ जाएं तो भी..." नवनीत राणा ने इम्तियाज जलील के बयान पर दे डाली कड़ी चेतावनी

'महाराष्ट्र को “हरे रंग में रंगने” का इरादा', एआईएमआईएम नेता इम्तियाज जलील ने सहर शेख का किया समर्थन

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। महाराष्ट्र से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement