अमरावती: बीजेपी नेता और पूर्व सांसद नवनीत राणा ने AIMIM नेता इम्तियाज जलील के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। इम्तियाज जलील के "सिर्फ मुंब्रा ही नहीं, बल्कि पूरा महाराष्ट्र हरा होगा" वाले बयान का जिक्र करते हुए नवनीत राणा ने कहा कि जलील अपनी हैसियत और हालात भूल गए हैं।
छत्रपति शिवाजी महाराज का जिक्र करते हुए नवनीत राणा ने कहा, "छत्रपति के बच्चों और भक्तों का खून आज भी शरीर में दौड़ रहा है। आपकी सात पीढ़ियां भी आ जाएं, तो भी वे महाराष्ट्र को हरा-भरा नहीं बना पाएंगी।" इम्तियाज जलील पर अपनी तमीज भूलने का आरोप लगाते हुए उन्होंने महिलाओं और महाराष्ट्र के बारे में उनके बयानों पर कड़ी आपत्ति जताई।
"...तो 15 सेकंड भी काफी"
उन्होंने कहा, "हम आपको इस देश में माइनॉरिटी के तौर पर रहने देते हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि हम चुप रहेंगे। अगर जरूरत पड़ी तो 15 सेकंड भी काफी हैं। महाराष्ट्र कभी हरा नहीं होगा।" उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रेस कांफ्रेंस कर पूरे महाराष्ट्र को धमकाया जा रहा है।
नवनीत राणा ने इम्तियाज जलील को चेतावनी देते हुए कहा कि यह छत्रपति शिवाजी महाराज का महाराष्ट्र है और हम धमकियों की भीख नहीं मांगते। उन्होंने चेतावनी दी, "आप जिस शहर में रहते हैं, उसका नाम छत्रपति संभाजी महाराज के नाम पर है। अगर आप बदतमीजी और महिलाओं के बारे में अपमानजनक शब्द बोलना बंद नहीं करेंगे, तो महाराष्ट्र में घूमना मुश्किल हो जाएगा।"
नवनीत राणा ने यह भी कहा, "तमीजी में रहें और अपना काम करें। अगर आप माइनॉरिटी के तौर पर रह रहे हैं, तो अच्छे तरीके से रहें।"
(रिपोर्ट- डॉ माया रामभाऊ डोळस)
ये भी पढ़ें-
UP: पति को गोहत्या केस में फंसाने के लिए पत्नी ने दो बार रखवाया 'मांस', पुलिस जांच में खुली पोल
दिल्ली-NCR और UP में फिर होगी बारिश, लौटेगी गलन वाली ठंड; IMD ने जारी किया बड़ा अपडेट