सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाता है, कोई इसका अंदाजा नहीं लगा सकता है। हर दिन लोग कुछ न कुछ पोस्ट जरूर करते हैं और उसमें से वो वीडियो या फिर पोस्ट वायरल हो जाते हैं जो सबसे अलग होते हैं, पहली बार नजर आए होते हैं या फिर जिससे लोग खुद को रिलेट कर लेते हैं। इसके अलावा वो वीडियो या पोस्ट भी वायरल होते हैं जो लोगों को उनके बचपन की याद दिला देती है। आपने अपनी फीड पर भी हर दिन खूब वायरल पोस्ट देखे होंगे। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। आइए उसके बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है वो वैसे तो बहुत ही छोटा सा है मगर वायरल होने जितना तो है ही। वायरल हो रहे वीडियो में नजर आता है कि एक बंदा अपनी पत्नी के साथ बैठा हुआ है और वो कढ़ाई धो रहा है। अब वो बस अपनी पत्नी की मदद कर रहा है। यह देख किसी ने उसका वीडियो बना लिया। अब कढ़ाई को धोते हुए उस आदमी की नजर वीडियो बनाने वाले पर पड़ती है और वो कुछ बोलता भी है मगर आवाज नहीं सुनाई दे रही है। इसके बाद वो अपने काम में लग जाता है और कुछ देर बाद जब ऊपर देखता है तो तब भी वीडियो बन रहा होता है तो फिर से रिएक्ट करते हुए दिखता है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @brijeshchaodhry नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है और कैप्शन में लिखा है, 'लगता है भाई की लव मैरिज है।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 30 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- साफ बर्तन धोना। दूसरे यूजर ने लिखा- 1000% लव मैरिज ही है। तीसरे यूजर ने लिखा- मुझे भी यही लगता है। एक अन्य यूजर ने लिखा- देखने से तो ऐसा ही लग रहा है।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
Zero Civic Sense वाली दीदी का आया नया Video, पुराने वायरल वीडियो पर कही ये बात
ये देखकर तो जुगाड़ भी हाथ जोड़ लेगा, ट्रैफिक से निकलने के लिए लोगों ने जो किया उसे आप भी देखें



