A
Hindi News वायरल न्‍यूज 34 रुपए में 6.5 किलोमीटर! नाराज हुआ डिलीवरी बॉय तो कर डाला ये काम, Video आप भी देखें

34 रुपए में 6.5 किलोमीटर! नाराज हुआ डिलीवरी बॉय तो कर डाला ये काम, Video आप भी देखें

एक वीडियो अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद कुछ लोगों ने डिलीवरी बॉय की हरकत को सही बताया तो कुछ लोगों ने स्विगी से मजे लिए। आइए हम आपको सब विस्तार से बताते हैं।

वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट- India TV Hindi Image Source : IG/_KAPIL_PATEL___ वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

अब तो हर किसी के हाथ में फोन है तो लोगों को जब भी कुछ अच्छा दिखता, बुरा दिखता है या फिर खुद के साथ अच्छा या गलत होता है तो लोग हर चीज का वीडियो बना लेते हैं और उसके बाद उसे जनता के सामने पेश कर देते हैं। वीडियो को सोशल मीडिया पर डाल देते हैं जहां उसे हजारों और लाखों लोग देखते हैं। आप भी अगर सोशल मीडिया पर हैं तो ऐसे कई वीडियो देखे ही होंगे जिसमें लोगों ने अपनी बात अलग-अलग तरह से रखी होगी। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है जो डिलीवरी बॉय का बताया जा रहा है।

वीडियो में क्या नजर आया?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक डिलीवरी बॉय बाइक पर कहीं जा रहा है। इस दौरान वो कैमरे को पीछे करता है और तब नजर आता है कि स्विगी का बैग उसने जमीन पर गिराया हुआ है और घसीटते हुए उसे लेकर जा रहा है। वहीं वीडियो पर एक स्क्रीनशॉट भी लगा हुआ है जिसपर यह दिख रहा है कि उसे डिलीवरी देने के 34 रुपेए मिल रहे हैं। वीडियो में ऊपर टेक्स्ट में लिखा है, '34 रुपए में 6.5 किलोमीटर, बहुत दूर।' अब उसने स्विगी के बैग का जो हाल किया, उसके कारण वीडियो वायरल हो गया।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर _kapil_patel___ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वहीं कैप्शन में लिखा है, 'स्विगी ऑर्डर 6.50 किलोमीटर लंबी दूरी का है, स्विगी सिर्फ 34 रुपये पे कर रहा है।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। एक यूजर ने वीडियो देखने के बाद कमेंट करते हुए लिखा- स्विगी कंपनी बंद हो जाए यार। दूसरे यूजर ने लिखा- स्विगी से कोलैब कर। तीसरे यूजर ने लिखा- ये तो बड़ी बेइज्जती हो गई। एक अन्य यूजर ने स्विगी को टैग करते हुए लिखा- अब क्यों नहीं हो रहा कमेंट।

नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें-

बनारस के घाट पर आधी रात शख्स ने छेड़ा सुर, गाना गाते हुए Video हुआ गजब वायरल

कार में खाली बैठे शख्स ने SIRI से लिए मजे, Video देख आपकी भी नहीं रुकेगी हंसी