लोग जब भी अपने काम से फ्री हो जाते हैं या फिर बोर होते हैं तो मनोरंजन के लिए वो सोशल मीडिया की गलियों में आ जाते हैं। वहां एक के बाद एक करके कई सारे वीडियो और फोटो देखते हैं जो उनकी पसंद के मुताबिक ही उनकी फीड पर आते हैं। इन्हीं सब के बीच में कुछ ऐसे वीडियो और फोटो भी आते हैं जो यूनिक होने के कारण या फिर बहुत ही अजीब होने के कारण वायरल हो रहे होते हैं। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं तो फिर आपको तो कुछ बताने की जरूरत ही नहीं है। आपकी फीड पर भी खूब सारे वायरल कंटेंट आते होंगे। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे एक कार के अंदर से रिकॉर्ड किया गया है। कार सिग्नल रेड होने के कारण दूसरी गाड़ियों के साथ रुकी हुई है और तभी एक बंदा SIRI एक्टिव करता है। इसके बाद वो उसे अपना नाम सेट करने के लिए बोलता है। वो अपना नाम 'AHAHAAHHAHAHAHA....' ऐसे करते हुए बहुत लंबा ले जाता है। वो इन्हीं दो लेटर में पूरा नाम बताता है और वो इसे अपना शॉर्ट नाम बताता है। इसके बाद सिरी उसका नाम रिपीट करता है और वो सुनकर आपको भी हंसी आ जाएगी। वीडियो भी इसी कारण वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @MyWishIsUs नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'इंडिया में AI तक सेफ नहीं है।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 22 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो काफी मजेदार है औ इसी कारण वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
Corporate में कितने लोगों के होते हैं extramarital affair? लड़की का दावा आपको कर देगा हैरान
गर्लफ्रेंड को वश में करें! वायरल हो रही फोटो देख नहीं रुकेगी आपकी हंसी, लोगों ने भी किया रिएक्ट