A
Hindi News वायरल न्‍यूज बॉडी बनाने के चक्कर में कहीं डेड-बॉडी न बन जाए, वायरल Video देख आप भी माथा पकड़ लेंगे

बॉडी बनाने के चक्कर में कहीं डेड-बॉडी न बन जाए, वायरल Video देख आप भी माथा पकड़ लेंगे

एक वीडियो अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप अपना माथा पकड़ लेंगे। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में शख्स ऐसा क्या करता हुआ दिखा।

वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट- India TV Hindi Image Source : IG/DANKVJN वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां हर दिन अनगिनत वीडियो और फोटो कंटेंट के रूप में पोस्ट किए जाते हैं। आप भी अगर सोशल मीडिया की गलियों में घूमने वाले लोगों में से एक हैं तो फिर आपकी फीड पर भी हर दिन अनगिनत पोस्ट आते होंगे। एक दिन में इतने पोस्ट आ जाते हैं कि उन्हें देखते-देखते दिन खत्म हो जाता है मगर कंटेंट कभी खत्म नहीं होता है और इन्हीं के बीच में कुछ वायरल पोस्ट भी दिखते हैं। अभी भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए आपको बताते हैं कि उस वीडियो में ऐसा क्या दिखा।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

आप सभी लोग अगर जिम गए हैं तो आप सभी को पता ही होगा कि चिन-अप्स किसे कहते हैं। इसमें इंसान एक ऊंचाई पर लगे रॉड को पकड़ता है और खुद को ऊपर की तरफ खींचता है। अपन चिन को उस रॉड के ऊपर लेकर जाता है और फिर से नीचे आते हैं। अब वायरल हो रहे वीडियो में एक बंदा वही करता दिख रहा है मगर वो ऐसा किसी जिम में नहीं बल्कि एक चलती ट्रेन के दरवाजे पर लटककर कर रहा है और वो भी बाहर की तरफ लटका हुआ है। वीडियो पर लिखा है, 'या तो बॉडी बनेगी नहीं तो डेड-बॉडी पर बनेगी जरूर।'

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर dankvjn नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- कंधा बने न बने, 4 लोगों का कंधा जरूर बना जाएगा। दूसरे यूजर ने लिखा- मजाक से हटकर ये अच्छे पुल-अप्स कर रहा है। वहीं कई सारे यूजर्स ने हंसने वाला रिएक्शन दिया है।

नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें-

शादी वाले घर में SIR करने पहुंच गए BLO साहब, उनका हाल देख आपकी हंसी नहीं रुकेगी

कार के अंदर हेलमेट न पहनने का कटा चालान, उसके बाद शख्स ने जो किया वो आप भी देखिए