सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां आप जितनी बार जाएंगे, आपको उतनी बार कुछ नया, अलग और अनोखा देखने को मिलेगा। हर दिन तरह-तरह के वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं और उसमें से कई सारे इतने यूनिक होते हैं कि वो वायरल हो जाते हैं। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं और हर दिन एक्टिव रहते हैं तो फिर आपकी फीड पर भी खूब सारे वायरल पोस्ट आते होंगे। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। आइए आपको बताते हैं कि इस वीडियो में ऐसा क्या है कि वो वायरल हो गया।
वायरल वीडियो में शख्स ने क्या बताया?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक बंदा नजर आता है जो कार के अंदर सीट बेल्ट लगाए हुए बैठा है मगर इसके साथ ही उसने हेलमेट भी लगाया हुआ है। जी हां उसने कार के अंदर हेलमेट पहना हुआ है। अब पूछने पर वो बोलता है, 'अभी 26 (महीना नहीं बताया) तारीख का मेरा एक चालान कटा था जो कार के अंदर बैठे हुए हेलमेट न पहनने का है हालांकि मैं सीट बेल्ट भी लगाता हूं।' इसके बाद वो यह भी बताता है कि वो टीचर है और कानून में बहुत विश्वास रखता है। अंत में वो वीडियो में प्रशासन से यह अप्लाई करता है कि आम आदमी की तरफ भी थोड़ा ध्यान दिया जाए। अब उसकी बातें कितनी सही और कितनी गलत, यह तो वही जानता है मगर वीडियो जरूर वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। कैप्शन में लिखा है, 'कार के अदंर हेलमेट न पहनने पर आगरा के टीचर का चालान कटा। उसके बाद उसने हेलमेट पहनना शुरु कर दिया।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 10 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- बाइक पर सीट बेल्ट लगाकर चलें। दूसरे यूजर ने लिखा- भाई ने बहुत ज्यादा गंभीर ले लिया नियम को। तीसरे यूजर ने लिखा- पुलिस को लगा कि वो F1 कार है। वहीं कई यूजर्स ने हंसने का रिएक्शन दिया है।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
इससे ज्यादा बड़ा घर तो आपने सपने में भी नहीं देखा होगा, Video देख आप भी तारीफ करेंगे
अंकल के आगे तो लैला भी पानी कम है, डांस के Video ने जीता लोगों का दिल