नई दिल्ली: मोबाइल फोन चोरी होने के बाद कोई भी शख्स इस बात की संभावना कम ही रखता है कि उसे अपना फोन वापस मिल जाएगा। लेकिन एक युवक के साथ तो ऐसी घटना घटी, जिसने उसे सुर्खियों में ला दिया। इस युवक का iPhone दिल्ली में चोरी हुआ था लेकिन चोरी के 6 महीने बाद उसे अपना फोन वापस मिल गया। अब इस युवक का सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रहा है।
क्या है पूरा मामला?
ट्रैवल ब्लॉगर कृष यादव को दिल्ली में चोरी हुआ अपना iPhone, 6 महीने बाद वापस मिला तो उनकी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा। इससे पहले दिल्ली को लेकर उनके मन में बहुत निगेटिव बाते थीं लेकिन इस घटना के बाद से वह दिल्ली को पसंद करने लगे हैं।
कृष के मुताबिक, उसने जनवरी में iPhone खरीदा था। लेकिन अगस्त में उनके जन्मदिन के 2 दिन पहले दिल्ली में उनका मोबाइल चोरी हो गया। उन्होंने इस मामले की शिकायत की और फोन को ट्रैक करने की भी कोशिश की लेकिन फोन नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने फोन वापस मिलने की उम्मीद छोड़ दी।
6 महीने बाद चेहरे पर आई मुस्कुराहट
फोन चोरी होने के 6 महीने बाद एक दिन कृष को अनजान नंबर से कॉल आया। कॉलर ने कृष को बताया कि एक ई रिक्शा ड्राइवर उनके पास ये फोन बेचने के लिए आया था। लेकिन उन्होंने फोन खरीदने की बजाय उसे सेफ्टी के साथ अपने पास रख लिया है। कॉलर ने कृष से कहा कि वह दिल्ली आकर अपना फोन वापस ले जाएं।
कृष जब बताए गए पते पर पहुंचे तो कॉलर ने उन्हें उनका फोन वापस कर दिया। इस घटना से कृष का दिल्ली के प्रति नजरिया ही बदल गया और वो कहते हैं कि दिल्ली के लोगों का दिल वाकई में बड़ा होता है। इस पूरे वाकये से जुड़ी बात का वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया यूजर भी कृष की किस्मत की तारीफ कर रहे हैं और उस कॉलर को धन्यवाद दे रहे हैं, जिसने अपनी ईमानदारी से एक युवक के चेहरे की मुस्कुराहट लौटा दी।
(डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया और रिपोर्ट्स में किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।)
ये भी पढ़ें-
VIDEO: 'जलवा तेरा जलवा...', गाना बजते ही यूपी पुलिस ने किया जबरदस्त डांस, इसे नहीं देखा तो क्या देखा
ठंड से बचने के लिए हाई टेंशन लाइन के पोल पर चढ़ कर धूप सेंक रहा था युवक, मचा हड़कंप तो पुलिस ने उतारा नीचे-VIDEO