Monday, January 26, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. VIDEO: 'जलवा तेरा जलवा...', गाना बजते ही यूपी पुलिस ने किया जबरदस्त डांस, इसे नहीं देखा तो क्या देखा

VIDEO: 'जलवा तेरा जलवा...', गाना बजते ही यूपी पुलिस ने किया जबरदस्त डांस, इसे नहीं देखा तो क्या देखा

गणतंत्र दिवस के मौके पर यूपी की बागपत पुलिस का जबरदस्त डांस काफी चर्चा में है। इस मौके पर देश भक्ति गीतों पर पुलिसकर्मियों के डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jan 26, 2026 10:41 pm IST, Updated : Jan 26, 2026 10:41 pm IST
गणतंत्र दिवस पर...- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT गणतंत्र दिवस पर पुलिसकर्मियों ने किया डांस।

आज पूरे भारत ने अपना 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस मौके पर यूपी के बागपत जिले में देशभक्ति का अनोखा रंग देखने को मिला। बागपत के बिनौली थाना परिसर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम के समापन के बाद माहौल पूरी तरह देशभक्ति के रंग में रंग गया।  इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक महिला दरोगा, इंस्पेक्टर और कई पुलिसकर्मी देशभक्ति गानों पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। थाने के बाहर डीजे लगाया गया है और पुलिसकर्मी पूरे जोश और उत्साह के साथ गणतंत्र दिवस का जश्न मनाते दिख रहे हैं।

बिनौली थाना के पुलिसकर्मियों ने किया डांस

बिनौली थाना परिसर में आयोजित औपचारिक कार्यक्रम के समापन के बाद एक ऐसा नजारा देखने को मिला है। जिसने न केवल पुलिस विभाग का मानवीय चेहरा सामने लाया बल्कि देशभक्ति के जोश से पूरे माहौल को सराबोर कर दिया। "जिस्म तेरे सोने का, हीरे मोती लाल जड़े" और "तेरा जलवा है जलवा" जैसे प्रसिद्ध गीतों की धुन पर इंस्पेक्टर और कई पुलिसकर्मी एक साथ झूम उठे। ​थाने के बाहर डीजे लगाया गया था और पुलिसकर्मी पूरे जोश और उत्साह के साथ गणतंत्र दिवस का जश्न मनाते दिख रहे हैं।

वीडियो हुआ वायरल-

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला दरोगा सबसे आगे खड़े होकर देशभक्ति गीतों पर थिरक रही हैं, जबकि उनके साथ इंस्पेक्टर और अन्य सिपाही भी ताल से ताल मिलाते नजर आ रहे हैं। पुलिसकर्मियों के चेहरे पर खुशी और देशप्रेम साफ झलक रहा है।

बताया जा रहा है कि यह कार्यक्रम गणतंत्र दिवस के अवसर पर आपसी भाईचारे और उत्साह को बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। हालांकि वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग पुलिसकर्मियों के इस अंदाज की सराहना कर रहे हैं और इसे देशभक्ति की भावना से जोड़ रहे हैं। 

(रिपोर्ट- पारस जैन)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। वायरल न्‍यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement