A
Hindi News वायरल न्‍यूज नदी में कई लीटर दूध बहाते शख्स का Video हुआ वायरल, जानें देखने के बाद लोगों ने क्या कहा

नदी में कई लीटर दूध बहाते शख्स का Video हुआ वायरल, जानें देखने के बाद लोगों ने क्या कहा

एक आदमी का वीडियो अभी सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें नजर आता है कि वो नदी में दूध बहा रहा है। उसे देखने के बाद लोगों ने भी जमकर रिएक्ट किया है।

Viral news, viral photo- India TV Hindi Image Source : X/@RAMRAAJYA शख्स ने नदी में बहाया दूध

आज के इस दौर में जहां हर किसी के पास फोन है और उस फोन में इंटरनेट का रिचार्ज होता है, ऐसा इंसान खोजना बहुत मुश्किल है जिसके पास ये दोनों हो और वो सोशल मीडिया का यूज न करता हो। ऐसे लोग बहुत ही मुश्किल से मिलेंगे और अगर आप उनमें से एक नहीं है तो फिर आप यह तो जानते ही होंगे कि सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है। कई बार तो किसी वीडियो की बाढ़ सी आ जाती है। 10 पोस्ट में से 3-4 में वही वीडियो दिख जाता है। ऐसा ही एक वीडियो अभी वायरल हो रहा है। आइए उसके बारे में बताते हैं।

शख्स ने क्या किया जो वीडियो वायरल हुआ?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि शख्स नदी में खड़ा है और वहां पर खड़े होकर दूध बहा रहा है। वो कई लीटर दूध लेकर नदी में उतरा है और वहां पर दूध को गिरा रहा है। तभी कुछ बच्चे वहां पर बर्तन लेकर पहुंच जाते हैं और दूध इकट्ठा करने की कोशिश करते हैं मगर वो आदमी दूसरी तरफ होकर दूध पानी में गिरा देता है। अब उसने बच्चों को दूध न देकर सारा दूध नदी में बहा दिया, इस कारण वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आप पहले वीडियो देखिए फिर आपको लोगों के रिएक्शन बताते हैं।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा जिसमें एक शख्स नदी में दूध गिरा रहा है, उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @Ramraajya नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है और पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'दूध गरीब बच्चियों को दे देता तो कौन सा पहाड़ टूट पड़ता? ऐसा कठोर तो कोई धर्म नहीं होगा जो भूखे बच्चों को खिलाने से मना करता होगा।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ऐसे ही लोगों को नीच कहा जाता है। दूसरे यूजर ने लिखा- ये लोग कभी नहीं सुधरेंगे। वहीं एक यूजर ने लिखा- ये सब दिखावा है गरीब बच्चे बेचारे दौड़ पड़े लेकिन इनको रील बनानी थी।

नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें-

महंगे खाने पर उठाया सवाल तो मालिक से नहीं हुआ बर्दाश्त, ग्राहक से मारपीट का Video वायरल

ये हलवा है या फिर पहाड़ का पत्थर? तोड़ने में चला जाएगा पूरा जोश, Video आप भी देखिए