आज के समय में हर किसी के हाथ में फोन है और लोगों को जब भी कुछ गलत या कुछ बहुत अच्छा दिखता है तो लोग तुरंत ही उसका वीडियो बनाने लग जाते हैं। अब कई बार वीडियो बनाने से किसी इंसान को आपत्ति भी होती है क्योंकि उसी का वीडियो बन रहा होता है। ऐसे वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं क्योंकि उस आपत्ति के कारण लड़ाई भी हो जाती है। अभी भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक होटल का मालिक एक शख्स को वीडियो बनाने के कारण मार रहा है। आइए आपको वीडियो के बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में शख्स क्या बोला?
हम जिस वायरल हो रहे वीडियो की बात कर रहे हैं उसमें नजर आता है कि एक शख्स वीडियो बनाते हुए काउंटर के पास आता है और बोलता है, 'हाफ सब्जी और चार रोटी का 180 रुपए। यहां पर ये सिस्टम है, बाकी कहीं पर नहीं है।' वो अपने इसी बात को वीडियो में दोहराता है और होटल के मालिक को यह पसंद नहीं आता है। होटल के मालिक का गुस्सा फूट जाता है और वो उसे वीडियो बनाने के लिए मारने लगता है। वो पूछता है कि क्यों मार रहे हो तो वो बोलता है कि वीडियो क्यों बना रहा है। अब यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @MLA_jnm5050 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'महंगे खाने पर सवाल उठाया तो ढाबे में टूटा कहर, वीडियो बनाते ही ग्राहक से मारपीट। ढाबे वालों की दादागिरी बढ़ती जा रही है, ऐसा नहीं करना चाहिए था।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। एक यूजर ने वीडियो देखने के बाद कमेंट में लिखा- ये क्या तरीका है भाई? दूसरे यूजर ने लिखा- ऐसा नहीं करना चाहिए था, ये तो गलत है, मारा क्यों? तीसरे यूजर ने लिखा- ऐसा व्यवहार बिल्कुल गलत है, ग्राहक को डराना न्यायसंगत नहीं।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
ये हलवा है या फिर पहाड़ का पत्थर? तोड़ने में चला जाएगा पूरा जोश, Video आप भी देखिए
Alimony देने से बचने के लिए शख्स ने छोड़ दी 6 करोड़ की नौकरी, मगर कोर्ट ने दिया उसे बड़ा झटका



