सोशल मीडिया पर वैसे तो जुगाड़ और हंसी-मजाक के वीडियो सबसे ज्यादा वायरल होते हैं। आप भी अगर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपकी फीड पर भी ऐसे खूब सारे वायरल वीडियो आते ही होंगे। मगर उन्हीं वीडियो के बीच में कई बार हादसे के भी कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाते हैं जो लोगों को पूरी तरह से हैरान कर देते हैं। अभी भी जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो ऐसा ही है। आइए उसके बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक जगह पर कुछ ट्रक लाइन से खड़े हैं। वहीं कुछ लोग एक जगह पर बैठे हुए भी दिख रहे हैं। ऐसा लगता है जैसे ये सब किसी होटल के बाहर बैठे हुए हैं। तभी वीडियो में दिखता है कि एक ट्रक जो सड़क से जा रहा था, उसका टायर फट जाता है और बैलेंस बिगड़ जाता है। वो ट्रक इन्हीं की तरफ आता हुआ नजर आता है। वो तो राहत इस बात की है कि टायर फटने की आवाज सुनकर सभी ने उस तरफ देखा और ट्रक को आते देख सभी समय से उठकर भाग जाते हैं और उन्हीं जान बच जाती है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @coolfunnytshirt नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1 लाख 45 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- लाइन होटल हमेशा डरावने होते हैं। दूसरे यूजर ने लिखा- फाइनल डेस्टिनेशन इंडिया। तीसरे यूजर ने लिखा- बेचारों को धूप भी नहीं खाने दी।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
पाकिस्तान का कुछ नहीं हो सकता, उनके इंटरनेशनल एयरलाइंस के बिजनेस क्लास की हालत देख आप भी यही कहेंगे




