सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां आप जब भी जाएंगे, आपको कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिल ही जाएगा जो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। यही वो कारण होते हैं कि एक बार इंसान सोशल मीडिया पर आ जाता है तो फिर आसानी से उसे छोड़ता नहीं है। आप भी अगर सोशल मीडिया पर रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर ऐसे वीडियो आपकी फीड पर भी खूब आते होंगे जो आपको हैरान करते होंगे या फिर हंसने पर मजबूर कर देते होंगे। अभी भी एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है। आइए उसके बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
हम जिस वायरल वीडियो की बात कर रहे हैं उसमें नजर आता है कि एक सेलिब्रेशन हो रहा है। इस मौके पर कुछ लोगों ने केक के एक-एक पीस का कॉस्ट्यूम पहना हुआ है। पहले तो सभी अलग-अलग जगह पर होते हैं और फिर उन्हें मिलकर केक का पूरा आकार बनाना होता है मगर इसी दौरान कुछ ऐसा होता हो आपको हंसने पर मजबूर कर देगा। दरअसल एक शख्स कुछ ज्यादा ही अलग खड़ा था और जब उसे सभी के साथ जुड़ना था तो वो पूरी कोशिश तो करता है मगर असेंबल नहीं हो पाता है। वो नजारा आप देखेंगे तो अपनी हंसी को नहीं रोक पाएंगे।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @TheFigen_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है और कैप्शन में लिखा है, 'मुझे लगता है कि 1965 में डिज्नीलैंड की 10वीं सालगिरह पर किसी की नौकरी गई होगी।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट किया है, 'ये नहीं पता चल रहा है कि ये गलती से हुआ या फिर जान-बुझ कर किया।' दूसरे यूजर ने लिखा- ये यादगार है। तीसरे यूजर ने लिखा- ये बेस्ट पार्ट है। एक अन्य यूजर ने लिखा- मुझे लगता है कि हंसाने के लिए यह जान-बुझ कर किया है।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
कार में लगे सनरूफ का ऐसा यूज कोई इंडियन ही कर सकता है, वायरल फोटो आप भी देखिए
कृष का गाना इतना भी वायरल नहीं करना था, अब देखो मार्केट में ये क्या आ गया



