इस दुनिया में अतरंगी लोग हैं जिनके अतरंगी दिमाग और जुगाड़ सोशल मीडिया पर अकसर देखने को मिलते रहते हैं। आप भी अगर सोशल मीडिया पर हैं तो फिर ऐसे पोस्ट अकसर देखते होंगे। कई बार कुछ इतना अतरंगी नजर आ जाता है कि वो वायरल भी हो जाता है। हर दिन ऐसे पोस्ट सोशल मीडिया पर डलते हैं और उसमें से कुछ वायरल भी जाते हैं। अभी भी एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें एक बंदे का कमाल का दिमाग देखने को मिला और उसका दिमाग आपको भी हैरान कर देगा। आइए फिर आपको बताते हैं फोटो में ऐसा क्या नजर आया।
सनरूफ का ऐसा इस्तेमाल किया है?
आप यह तो जानते ही होंगे कि इंडिया में भी कई गाड़ियों में सनरूफ का विकल्प मिलता है। कई लोग सनरूफ वाली कार खरीदना ही पसंद करते हैं और ट्रैवल करते समय उससे बाहर निकलकर नजारा देखते और आनंद लेते हैं। खैर सनरूफ का अनोखा इस्तेमाल भी किया जा सकता है और ये बात एक बंदे ने बताई जिसकी कार की फोटो वायरल हो रही है। वायरल हो रही फोटो में नजर आता है कि एक बंदा कोई पौधा खरीदकर ले जा रहा था और वो कार में सही से नहीं आता इसलिए उसने सनरूफ को खोल दिया जिसके बाद वो कार में अच्छे से आ गया। अब इसकी फोटो वायरल हो रही है।
यहां देखें वह वायरल फोटो

आपने अभी जो पोस्ट देखी उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @MyVadodara नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है और वहीं फोटो में लिखा है, 'आखिरकार सनरूफ का असली यूज समझ में आ गया।' खबर लिखे जाने तक पोस्ट को काफी लोगों ने देख लिया है। पोस्ट देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- कार में गार्डन। दूसरे यूजर ने लिखा- अनानास है। वहीं बहुत सारे यूजर्स ने हंसने वाला रिएक्शन दिया है।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
कृष का गाना इतना भी वायरल नहीं करना था, अब देखो मार्केट में ये क्या आ गया
मत कर लाला मत कर! बंदे की हरकत का Video हुआ वायरल तो आए ऐसे रिएक्शन