सोशल मीडिया एक बहुत ही अनोखा प्लेटफॉर्म है जहां कब क्या वायरल हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है। हर दिन तरह-तरह के वीडियो और फोटो पोस्ट होते हैं और उसमें से कभी-कभी कुछ इतना ज्यादा वायरल हो जाता है कि लोग भी उससे परेशान हो जाते हैं। अभी ज्यादा पीछे जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कुछ दिनों पहले एक लड़के का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो कुछ लोगों से पूछता है कि कृष का सुनेगा गाना और ये लाइन गजब वायरल हुई। वीडियो तो वायरल हो ही रहा था, ये लाइन उससे भी ज्यादा वायरल हुई और लोग अपनी-अपनी रील में इसका यूज करने लगे। अब एक बंदा उनसे भी आगे निकल गया जो वायरल पोस्ट में दिखा।
वायरल पोस्ट में क्या दिखा?
सोशल मीडिया पर 'कृष का गाना सुनेगा' लाइन इतनी वायरल हुई कि एक आदमी ने इस नाम से एक प्रोडक्ट लॉन्च कर दिया। मार्केट में जैसे क्रैक्स, कुरकुरे आदी चीजें आती हैं, ठीक वैसे ही एक शख्स ने खाने के लिए एक प्रोडक्ट बनाया या फिर पहले से बना रहे प्रोडक्ट की पैकेजिंग बदला और उसका नाम दिया 'कृष का गाना सुनेगा।' उस पैकेट पर उसने कृष और उस लड़के की फोटो जिसके कारण यह लाइन और वीडियो खूब वायरल हुआ, वो भी लगाया है। पैकेट की फोटो अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
यहां देखें वायरल पोस्ट
आपने अभी जो पोस्ट देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @imabhi0012 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है और कैप्शन में लिखा है, 'कृष का गाना सुनेगा या खाएगा।' खबर लिखे जाने तक पोस्ट को कई लोगों ने देखा है। वहीं कुछ लोगों ने कमेंट भी किया है। एक यूजर ने लिखा- ये कब लॉन्च हो गया। दूसरे यूजर ने लिखा- भाई ट्रेंड से प्रोडक्ट पर। तीसरे यूजर ने लिखा- सुनूंगा। एक अन्य यूजर ने लिखा- दोनों।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
रोनाल्डो नहीं बल्कि इस अकाउंट के हैं इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स, नाम जानकर पकड़ लेंगे माथा
मत कर लाला मत कर! बंदे की हरकत का Video हुआ वायरल तो आए ऐसे रिएक्शन




