आज के समय में बहुत ही कम लोग हमें ऐसे मिलेंगे जो स्मार्ट फोन तो यूज करते हैं मगर फिर भी सोशल मीडिया पर से दूर रहते हैं। आप उन लोगों में शायद नहीं होंगे और सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते होंगे। अगर आपसे पूछा जाए कि कौन-कौन से प्लेटफॉर्म पर आपका अकाउंट है तो उसमें एक नाम इंस्टाग्राम का जरूर होगा। लोग किसी दूसरे प्लेटफॉर्म पर मिले या फिर न मिले मगर इंस्टाग्राम पर तो बहुत ही आसानी से मिल जाएंगे। आज हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि उसी इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किस अकाउंट के हैं।
इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके?
जो लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और फेमस लोगों को फॉलो करते हैं, अगर उनसे पूछा जाए कि इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं तो लगभग सभी लोग एक ही नाम लेंगे और वो नाम क्रिस्टियानो रोनाल्डो का ही होगा। लोगों को लगता है कि इंस्टाग्राम पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के पास सबसे ज्यादा फॉलोअर्स हैं मगर वो गलत हैं। आप भी अगर ऐसा सोचते हैं तो आप भी गलत हैं। आपको बता दें कि इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स इंस्टाग्राम के खुद के हैं। जी हां, आपने सही पढ़ा है। इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स इंस्टाग्राम के आधिकारिक पेज के हैं और वो नंबर 698M है।
एक मीम भी हो रहा है वायरल
अब इससे जुड़ा एक मीम भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उस मीम में एक फोटो जिसमें एक शख्स दूसरे शख्स को मेडल पहना रहा है। अब मीम यह है कि दोनों के चेहरे पर इंस्टाग्राम का लोगो लगा हुआ है। मीम यह बता रहा है कि इंस्टाग्राम के अपने ही एप पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स उसके खुद के हैं। वहीं उसके ऊपर नंबर्स दिए हुए हैं जिसमें बताया है कि इंस्टाग्राम के कितने फॉलोअर्स हैं जो हमने आपको ऊपर बताया ही था।
यहां देखें वह मीम
नोट: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी अलग-अलग रिपोर्ट पर आधारित है और इंडिया टीवी इनकी पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
सोना और चांदी हमेशा गुलाबी कागज में क्यों मिलता है? किसी को नहीं पता होगा इसका जवाब