भारत एक ऐसा देश है जहां लोग सोना और चांदी खूब खरीदते हैं। कुछ लोग अपने पैसे को इंवेस्ट करने के लिए यह सब खरीदते हैं तो कुछ लोगों को सोना और चांदी पहनने का बहुत शौक होता है, इसलिए वो सोना-चांदी खरीदते हैं। वहीं हर साल धनतेरस पर तो सोना-चांदी की खूब बिक्री होती है। इसके अलावा शादी के सीजन में भी लोग खूब सोना-चांदी खरीदते हैं। आप भी अपने घर वालों के साथ कभी न कभी सोना-चांदी खरीदने तो गए ही होंगे। क्या आपने तब गौर किया कि सोनार सोना-चांदी को गुलाबी रंग के कागज में रखकर देता है। अगर गौर किया है तो क्या आप इसका कारण जानते हैं?
गुलाबी कागज के पीछे क्या है कारण?
इस सवाल के पूछे जाने से पहले शायद ही किसी ने इस बात पर गौर किया होगा कि सोनार गुलाबी कागज में ही सोना या चांदी क्यों देता है और अब सभी लोग इसका जवाब जानना चाहते होंगे। आइए आपको हम इसके पीछे का कारण बताते हैं। ऐसा बताया जाता है कि गुलाबी रंग के कागज का इस्तेमाल सोना और चांद की चमक को बढ़ाने के लिए किया जाता है। गुलाबी कागज में रखा हुआ सोना और चांदी, अलग ही ध्यान खींचते हैं। विशेष तौर पर गुलाबी बैकग्राउंड के साथ चांदी खूब चमकता है।
कुछ और भी कारण है क्या?
तो क्या सिर्फ यही कारण है कि सोनार चांदी और सोना गुलाबी रंग के कागज में देते हैं। आइए आपको कुछ और भी कारण बताते हैं। ऐसा माना जाता है कि यह खुशी और धन का प्रतीक है। इसके अलावा कागज सोना और चांदी को खरोच या फिर किसी दाग से बचाता है, तो जब खरोच से बचाने के लिए कोई न कोई कागज यूज करना ही है तो सोनार गुलाबी कागज यूज करते हैं ताकी चमक भी बढ़े।
नोट: आपको दी गई सारी जानकारी अलग-अलग रिपोर्ट्स के आधार पर है और इंडिया टीवी इनकी पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
पेड़ पर चमगादड़ उल्टा ही क्यों लटकते हैं? आज जान लीजिए इसके पीछे का कारण
बिस्किट में क्यों होते हैं इतने छेद? इन्हें डिजाइन समझने की गलती न करें
Mall में घुसते ही क्यों आने लगती है तेज हवा? 99% लोग नहीं जानते होंगे जवाब