इस दुनिया में कितने कलाकार और अतरंगी लोग है, वो ऐसे पता नहीं चल पाएगा। मोहल्ले-मोहल्ले में जाकर ऐसे लोगों को खोजना भी बहुत मुश्किल काम है लेकिन एक तरीका है जो बहुत ही आसान और सटीक है और वो तरीका सोशल मीडिया स्क्रोल करना है। सोशल मीडिया पर स्क्रोल करते रहिए और दुनिया भर के तमाम अतरंगी और कलाकार लोग मिल जाएंगे क्योंकि इनके वीडियो जो वायरल हो जाते हैं। अभी भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो आपको जरूर पसंद आएगा। आइए फिर आपको बताते हैं कि वीडियो में ऐसा क्या नजर आया।
शख्स ने ऐसा क्या कर दिया?
आप यह तो जानते ही होंगे कि मंच पर कोई भी जब जाता है और अपना भाषण या कुछ बात कहता है तो उससे पहले वहां आए लोगों और मंच पर बैठे मेहमानों का अभिवादन करता है। इस लड़के ने भी ऐसा ही किया मगर ये कुछ ज्यादा ही डीप चल गया। आइए आपको बताते हैं कि उसने किसे-किसे प्रणाम किया। वो बोलता है, 'मैं सम्मानित मंच की धूल को प्रणाम करता हूं, सम्मानित मंच की धूल की चरणों के कण-कण को प्रणाम करता हूं, सम्मानित मंच के धूल के कण-कण के अणुओं को प्रणाम करता हूं।' आपको बता दें कि उसके प्रणाम का सिलसिला यहीं नहीं रुकता है। आप उसका वीडियो देखिए।
यहां देखें उसका वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @ChapraZila नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है और कैप्शन में लिखा है, 'इतना खतरनाक प्रणाम आज तक किसी ने भी नहीं किया होगा अपने जीवन में।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को डेढ़ लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- जबरदस्त प्रणाम है। दूसरे यूजर ने लिखा- साइंटिफिक प्रणाम। तीसरे यूजर ने लिखा- छपरी फ्रॉम छपरा।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
टाइम पास करने के हजारों तरीके थे मगर भाई ने इसे अपनाया, देखकर आप भी दंग हो जाएंगे
इंस्टाग्राम पर फॉलअर्स बढ़ाने के लिए बंदे ने अपनाया गजब का तरीका, देखकर आप भी करेंगे तारीफ



