इस दुनिया में एक से बढ़कर एक क्रिएटिव लोग हैं और वो कितना क्रिएटिव सोच सकते हैं, यह सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाते हैं क्योंकि जब भी किसी को ऐसा कुछ दिखता है, वो फोटो क्लिक करके या फिर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देता है। जो पोस्ट सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान खींच लेता है, वो वायरल भी हो जाता है। अभी भी एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और उस फोटो में एक बंदे का गजब का तरीका देखने को मिला जो उसने अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए अपनाया है। आइए उसके बारे में बताते हैं।
शख्स ने ऐसा क्या तरीका अपनाया?
आज के समय में लगभग हर कोई सोशल मीडिया पर मौजूद है। अब सोशल मीडिया पर लोग हैं तो वो चाहते हैं कि उनके फॉलोअर्स भी अच्छी-खासी संख्या में हो। इसके लिए एक शख्स ने गजब का दिमाग लगाया। उसने एक पोस्टर लगाया है और उस पर लिखा है, 'एडवांस एकता- जो भी बंदा दोनों ID's को फॉलो करेगा, छोटी एडवांस 11 रुपए की मिलेगी।' इसके नीचे उसने दो इंस्टा आईडी भी दी हुई है। अब इसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही है क्योंकि यह एक यूनिक तरीका है।
यहां देखें वायरल फोटो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर raju.joon1378 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक पोस्ट को काफी लोगों ने देखा और लाइक किया है। फोटो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- एकतरफा सिस्टम। दूसरे यूजर ने लिखा- महाराज का 2 नंबर का काम बहुत बढ़िया। तीसरे यूजर ने लिखा- लोकेशन बता। वहीं कई यूजर्स ने हंसने वाला रिएक्शन दिया है।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
अपनी पसंदीदा औरत के लिए आदमी उम्र भी नहीं देखता, अंकल ने पुशअप लगाकर पत्नी को दिलाए झुमके
ये देखो रील का चक्कर, महिला ने सिर पर जलता चूल्हा रखकर बनाया Video जो हुआ वायरल