सोशल मीडिया बहुत ही कमाल का प्लेटफॉर्म है क्योंकि यहां हर दिन तरह-तरह के खूब सारे पोस्ट देखने को मिलते हैं जो लोगों का अच्छा-खासा टाइम पास करवा देते हैं। आप भी सोशल मीडिया पर टाइम पास करते ही होंगे या फिर मनोरंजन की तलाश में उधर की गलियों में जाते ही होंगे। वहां आप हर तरह के वीडियो और फोटो देखते होंगे और उन्हीं के बीच में कुछ ऐसे वीडियो या फोटो नजर आ जाते होंगे जिनसे आपका ध्यान नहीं हटता होगा। ऐसे ही कंटेंट वायरल भी होते हैं और अभी भी एक फोटो वायरल हो रही है। आइए आपको बताते हैं कि पोस्ट में क्या दिखा।
वायरल फोटो में क्या नजर आया?
आपने अलग-अलग तरीके के खूब सारे नमकीन देखे और खाए होंगे जो मार्केट में बिकते हैं। आपने मिक्स नमकीन भी खाया ही होगा लेकिन क्या आपने कभी इनको बैठकर अलग किया है? आप अगर यह सोच रहे हैं कि ऐसे टाइम पास कौन करता है तो आपको बता दें कि एक बंदे ने किया है। दरअसल एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें नजर आता है कि एक प्लेट में मिक्स नमकीन को पूरी तरह से अलग किया गया है। अब सोचिए कि किसी ने अपने टाइम को पास करने के लिए ऐसा तरीका भी अपनाया।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो फोटो देखी उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @Ajatshatru_28 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वहीं कैप्शन में लिखा है, 'जब आप बोर हों, आप मिक्स नमकीन को अलग कर सकते हैं।' खबर लिखे जाने तक पोस्ट को 36 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। पोस्ट देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- क्या आइडिया है सर जी। दूसरे यूजर ने लिखा- इसे फिर से मिलाओ और फिर अलग करो जब तक ये आदत न बन जाए।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
इंस्टाग्राम पर फॉलअर्स बढ़ाने के लिए बंदे ने अपनाया गजब का तरीका, देखकर आप भी करेंगे तारीफ
अपनी पसंदीदा औरत के लिए आदमी उम्र भी नहीं देखता, अंकल ने पुशअप लगाकर पत्नी को दिलाए झुमके



