Tuesday, December 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. मार्केटिंग के लिए दुकान वाले ने शटर पर लिखवाई गजब की लाइन, वायरल हुई फोटो तो लोग लेने लगे मजे

मार्केटिंग के लिए दुकान वाले ने शटर पर लिखवाई गजब की लाइन, वायरल हुई फोटो तो लोग लेने लगे मजे

अभी सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें एक दुकान नजर आ रही है जो अभी बंद है। बंद दुकान के शटर पर एक गजब की लाइन लिखी हुई है मगर उसे देखने के बाद लोग मजे ले रहे हैं। आइए आपको उस लाइन और लोगों के कमेंट्स, दोनों के बारे में बताते हैं।

Written By: Adarsh Pandey
Published : Dec 30, 2025 11:01 am IST, Updated : Dec 30, 2025 11:01 am IST
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो- India TV Hindi
Image Source : IG/CHUTIYAPA_OVERDOSE सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो

कई बार सड़क पर जाते समय हमारी आंखों के सामने कुछ न कुछ ऐसा दिख ही जाता है जो ध्यान खींचने के लिए काफी होता है। कहीं यूनिक पोस्टर होते हैं तो कहीं पर लोगों की कलाकारी देखने को मिलती हैं। आपके साथ भी ऐसा होता ही होगा। आपको भी कई बार कुछ अतरंगी या फिर यूनिक चीजें दिखती ही होंगी। कई लोग तो उसका वीडियो या फिर फोटो क्लिक करके सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर देते हैं और वो वायरल भी हो जाते हैं। अभी भी एक पोस्ट वायरल हो रहा है। उस पोस्ट में एक गजब की फोटो है जो आपको भी मस्त लगेगा। आइए आपको बताते हैं कि फोटो में क्या नजर आ रहा है।

वायरल फोटो में क्या दिखा?

अभी जो फोटो वायरल हो रही है वो एक दुकान की है। वो कपड़े की दुकान है जहां लड़कों के कपड़े मिलते हैं। दुकान बंद है और उस बंद दुकान की शटर को देखकर ही दुकान वाले के क्रिएटिव दिमाग का पता चल पाया। दरअसल उसने अपनी शटर पर लिखवाया है, 'सड़क से उठाकर हीरो बना दूंगा, कल सुबह 10 बजे आना।' अब इसमें आधी लाइन तो वेलकम फिल्म से उठाई हुई है लेकिन आगे की लाइन उसकी खुद की है और यह लाइन यह बताती है कि दुकान वाले का दिमाग गजब का चलता है। फोटो इसी कारण वायरल हो रही है।

यहां देखें वायरल पोस्ट

आपने अभी जो फोटो देखी उसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया किया गया है और खबर लिखे जाने तक पोस्ट को 14 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। अब उस फोटो को देखने के बाद लोगों ने भी मजे लिए। एक यूजर ने लिखा- आना क्यों हैं, तुम ही सड़क से उठा ले आओ। दूसरे यूजर ने लिखा- तू भी आ जाना, तुझे मैं सड़क पर ला दूंगा। तीसरे यूजर ने लिखा- मेरा दोस्त गया था वहां पर, हीरो तो नहीं बनाया पर 1000 का चुना लगा दिया। एक अन्य यूजर ने लिखा- अच्छा भाई ये भी बता दो कि कौन सी फिल्म में रोल दोगे?

नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें-

'तूने अभिषेक को बाबू क्यों बोला?', कानपुर में गर्ल्स गैंग के बीच जमकर हुई मारपीट; VIDEO हुआ वायरल

बाघ चुपके से आकर आपके बिस्तर पर बैठ जाए तो? सच्ची है घटना, VIDEO देख दहशत में आ जाएंगे

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement