सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां हर दिन कुछ न कुछ पोस्ट भी होता है और उनमें से कुछ न कुछ वायरल भी होता है। कभी जुगाड़ का कोई वीडियो वायरल होता है तो कभी दुकान पर लगे अनोखे नोटिस के फोटो वायरल होते हैं। कई बार लोगों की क्रिएटिव सोच का उदाहरण सोशल मीडिया पर दिखता है तो कई बार लोगों की बेवकूफी और अतरंगी हरकत के वीडियो वायरल होते हैं। इसके अलावा कई सारे ऐसे वीडियो भी वायरल होते हैं जिन्हें देखने के बाद लोगों को हंसी आती है। अभी भी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। आइए उसके बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
हम जिस वायरल हो रहे वीडियो की बात कर रहे हैं उसमें नजर आता है कि पति-पत्नी की शायद सालगिरह का फंक्शन हो रहा है। दोनों साथ में मिलकर केक काटते हैं मगर इसके तुरंत बाद बंदे ने कुछ ऐसा कर दिया जिसे देख उसकी पत्नी के एक्सप्रेशन बदल जाते हैं। वो केक काटते हैं और उसके बाद शख्स केक का एक पीस उठाता है और पत्नी को खिलाने की जगह अपनी मां की तरफ बढ़ जाता है। उसकी मां भी उस टोकती है मगर तब तक तो देरी हो गई थी। उसकी पत्नी के हाव-भाव बदल गए थे और इसी कारण वीडियो वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @HasnaZaruriHai नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है और कैप्शन में लिखा है, 'भाई ने मधुमक्खी के छत्ते पे पत्थर मार दिया है।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 4 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- आ बैल मुझे मार कर दिया। दूसरे यूजर ने लिखा- मौत के मुंह से टक्क से वापस आ गया। तीसरे यूजर ने लिखा- भाई अब तू गया रात में।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
बेटी ने कर दिया कुछ ऐसा कि मां का पारा हो गया हाई, Video देख लोगों ने लगाए ठहाके




