सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां कभी भी कंटेंट की कमी नहीं होती है। हर दिन तरह-तरह के खूब सारे वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट होते हैं और जो वीडियो या फिर फोटो सोशल मीडिया पर बैठे लोगों का ध्यान खींच लेते हैं, वो वायरल हो ही जाते हैं। आप भी तो अपनी फीड पर खूब सारे वायरल कंटेंट देखते होंगे जिसमें लड़ाई, ड्रामा, स्टंट, बेवकूफी, जुगाड़ आदि चीजें देखने को मिलते रहते हैं। अभी भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो किसी की शादी के दौरान का है। आइए आपको वीडियो के बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
कई शादियों में यह देखने को मिलता है कि दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोग अपने पास स्प्रे रखते हैं और किसी मौके पर एक दूसरे पर उसका यूज करते हैं। अब वीडियो में यही नजर आ रहा है लेकिन नतीजा बहुत ही अलग है। वीडियो में दिख रहा है कि एक लड़की पर स्प्रे का इतना यूज कर दिया गया है कि वो पूरी तरह से गीली हो गई है। उसका मेकअप, ड्रेस, हेयर स्टाइल, सब कुछ खराब हो गया है और लड़की भी हार नहीं मानती है। इसका नतीजा यह होता है कि उस पर एक बार फिर से स्प्रे का हमला होता है। अब इसी कारण वीडियो वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @Superoverr नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 42 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- बहुत खतरनाक। दूसरे यूजर ने लिखा- ये क्या चल रहा है। तीसरे यूजर ने लिखा- ये कुछ ज्यादा ही हो गया। चौथे यूजर ने लिखा- ये क्या बना दिया इसको। एक अन्य यूजर ने लिखा- पूरा मेकअप और ड्रेस खराब कर दिया।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
मटर को बिना मेहनत छीलने का तरीका हुआ वायरल, एक बार आप भी देखिए Video
सासाराम के किसान मेले में दिखी 20 इंच मोटी और 3.5 फीट लम्बी मूली, वजन जानकर हो जाएंगे दंग


