A
Hindi News वायरल न्‍यूज सड़क के बीचो-बीच नमाज पढ़ती दिखी महिला, पुलिस के पकड़ने पर अलग ही एंगल आया सामने

सड़क के बीचो-बीच नमाज पढ़ती दिखी महिला, पुलिस के पकड़ने पर अलग ही एंगल आया सामने

एक बहुत ही अनोखा मामला अभी केरल के पलक्कड़ से सामने आया है और आपको जब उस मामले के बारे में पता चलेगा तो आप भी हैरान हो जाएंगे। आइए आपको उसके बारे में बताते हैं।

Viral video of woman- India TV Hindi Image Source : REPORTER INPUT बीच सड़क पर नमाज पढ़ती दिखी महिला

कई बार हमें सोशल मीडिया पर स्क्रोल करते हुए कोई ऐसा वीडियो दिख जाता है जो अजीब तो होता है मगर हम उस पर थोड़ी प्रतिक्रिया देते हुए आगे बढ़ जाते हैं लेकिन जब हम उस वीडियो के बारे में डिटेल जानकारी मिलती है तो फिर नजरिया ही बदल जाता है। ऐसा ही कुछ अभी केरल के पलक्कड़ से सामने आ रहा है। वहां की एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और आप जब वीडियो देखने तो अलग नजरिया रहेगा और जब मामला जानेंगे तो सोचने का एंगल ही बदल जाएगा। आइए पहले आपको वीडियो के बारे में बताते हैं।

वायरल हो रहे वीडियो में क्या दिखा?

हम जिस वीडियो की बात कर रहे हैं उसमें एक महिला नमाज पढ़ते हुए नजर आ रही है मगर वो घर के अंदर नहीं बल्कि सड़क के बीच में नमाज पढ़ रही है। वीडियो में दिख रहा है कि सफेद रंग का बुर्का पहने हुए एक महिला सड़क पर ही नमाज पढ़ रही है। वहीं अलग-अलग गाड़ियां भी जाते हुए नजर आ रही हैं और महिला को किसी हादसे के होने का कोई डर नहीं है। इस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

यहां देखें वह वीडियो

आखिर क्या है यह पूरा मामला?

यह घटना कल यानी बुधवार के दोपहर की है जहां पलक्कड़ में IMA जंक्शन पर एक व्यस्त रोड बीच में एक महिला ने नमाज पढ़ा। यह देख वहां आस-पास रहने वाले लोगों और ड्राइवरों ने उसे सड़क से हटाने की कोशिश की मगर महिला हटी नहीं। इसके बाद साउथ सिटी की पुलिस वहां पहुंची और महिला को हिरासत में ले लिया। इसके बाद महिला ने एंगल ही बदल दिया। दरअसल महिला ने बताया कि उसके इस काम के पीछे का उद्देश्य पारिवारिक संपत्ति के विवाद पर ध्यान लाना था। महिला का कहना है कि उसके संपत्ति विवाद को लेकर कोई सुनवाई नहीं हो रही थी इसीलिए उसने बीच सड़क पर बैठकर नमाज पढ़ा ताकी वो चर्चा में आ जाए और इसी बहाने संपत्ति विवाद को लेकर उसे इंसाफ मिले। इस मामले में पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें-

छेड़खानी से भड़की युवती, रोड से पाइप उठाया और युवक की कर दी पिटाई, देखें वायरल Video

जिम के अंदर का ये नजारा देख आप भी हो जाएंगे हैरान, Video हो रहा है खूब वायरल