A
Hindi News वायरल न्‍यूज यात्रियों के बक-बक से परेशान हुआ ऑटो ड्राइवर, सीट के पीछे लिखी ऐसी लाइन कि हो गया वायरल

यात्रियों के बक-बक से परेशान हुआ ऑटो ड्राइवर, सीट के पीछे लिखी ऐसी लाइन कि हो गया वायरल

इस दुनिया में कलाकार लोगों की बिल्कुल भी कमी नहीं है और सोशल मीडिया पर उनकी कलाकारी देखने को मिलती रहती है। आप भी अगर सोशल मीडिया पर हैं तो फिर ऐसे पोस्ट देखते ही होंगे जो आपको पहली बार नजर आया होता है।

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : PEXELS प्रतीकात्मक फोटो

सोशल मीडिया बहुत ही गजब का प्लेटफॉर्म है। यहां ऐसी-ऐसी चीजें देखने को मिलती है जो लोगों ने खुद कभी नहीं देखा होता है या फिर कभी ऐसा सोचा तक नहीं होता है। आप भी तो सोशल मीडिया का यूज करते ही होंगे। अगर ऐसा है तो फिर आपकी फीड पर भी ऐसे खूब पोस्ट आते होंगे जो अतरंगी या फिर अनोखे होते हैं। हर पोस्ट एक से बढ़कर एक होते हैं और इंटरनेट यूजर्स का ध्यान भी खींचते हैं। अभी भी एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जो किसी यात्री ने ऑटो में बैठे हुए क्लिक किया है। आइए आपको बताते हैं कि फोटो क्यों वायरल हो रही है।

ऑटो वाले ने तो कमाल कर दिया

एक शख्स जो ऑटो चलाने का काम करता है, वो शायद अपने अलग-अलग यात्रियों के ज्यादा बोलने से परेशान हो गया था। अब वो हर यात्री को मुड़कर कम बोलने या फिर शांत रहने के लिए बोलने से अच्छा एक दूसरा तरीका खोजा। उसने अपनी सीट के पीछे एक लाइन लिख दी और उसी लाइन की फोटो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उस ऑटो ड्राइवर ने सीट के पीछे लिखा, 'कृपया कम बोलें, धन्यवाद।' अब किसी यात्री ने यह देखा और फोटो क्लिक कर ली जो वायरल हो रही है।

यहां देखें वायरल पोस्ट

आपने अभी जो फोटो देखी उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @Kirtishbhat नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। फोटो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में मजाकिया अंदाज में लिखा है- 'न बोलो तो और भी बेहतर।' खबर लिखे जाने तक पोस्ट को काफी लोगों ने देख लिया है। वहीं एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ये लाजवाब था। दूसरे यूजर ने लिखा- इंट्रोवर्ट के लिए बेस्ट मैसेज। तीसरे यूजर ने लिखा- ड्राइवर पक्का इंट्रोवर्ट है।

नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें-

इस एक फल की कीमत में आ जाएगी महंगी कार, दाम सुनकर घूम जाएगा दिमाग

'सिक्सर के छह गोली...' गाने पर वर्दी में महिलाओं ने किया अश्लील डांस, VIDEO वायरल होना पड़ गया भारी