सोशल मीडिया वायरल कंटेंट का एक चलता फिरता अड्डा है और यहां पर कभी भी कंटेंट की कमी नहीं होती है। हर दिन लोग तरह-तरह के वीडियो और फोटो पोस्ट करते हैं और उन्हीं सब में से कुछ इतने यूनिक निकल जाते हैं कि वो वायरल हो जाते हैं। आप भी अगर सोशल मीडिया पर हैं और हर दिन एक्टिव रहते हैं तो फिर आप भी जानते होंगे कि कैसे-कैसे कंटेंट वायरल होते हैं। कभी जुगाड़ तो कभी स्टंट, कभी ड्रामा तो कभी लड़ाई और इसके अलावा भी खूब सारे वीडियो वायरल होते हैं और साथ में मजेदार फोटो भी वायरल होते हैं। अभी भी एक डांस का वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या नजर आया?
अभी सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा कुछ वायरल हो रहा है तो वो शादियों और पार्टियों के वीडियो हैं। उसमें भी सबसे ज्यादा डांस के वीडियो वायरल हो रहे हैं। अभी कल ही एक वीडियो नजर आया था जिसमें एक अंकल 'लैला मैं लैला' पर गजब का डांस करते दिखे थे और अब एक आंटी जी का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आंटी कुछ और नहीं बस सिर्फ मुर्गा डांस करते हुए नजर आ रही हैं। उनके हाव-भाव बताते हैं कि वो काफी समय में ऐसे ही किसी मौके एक इंतजार में थी और अब मौका मिलते ही उनका सारा डांस बाहर निकल रहा है।
आप भी देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर navneetpathakpandit नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 3 हजार 800 लोगों न लाइक किया है। वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- 4 चांद नहीं 16 चांद लगा दिए आंटी ने। दूसरे यूजर ने लिखा- सिस्टम है भाई सिस्टम। वहीं बहुत सारे यूजर्स ने हंसने वाला रिएक्शन दिया है।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
डॉग लवर्स का दिल जीत लेगा यह वायरल Video, देखने के बाद लोगों ने भी दिए खूब रिएक्शन
Intovert कर्मचारी को नहीं करनी थी लोगों से बात तो अपनाया गजब का तरीका, जानकर आप भी करेंगे उसकी तारीफ