आज के समय में तो हर किसी के हाथ में फोन है और लोग अलग-अलग मौके पर वीडियो भी बनाते रहते हैं। कई सारे लोग उन वीडियो को खुद तक रखते हैं तो वहीं अधिकतर लोग उसे सोशल मीडिया के हवाले कर देते हैं जहां से वीडियो के वायरल होने की संभावना बहुत ज्यादा होती है। जो वीडियो सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान खींच लेता है या फिर सबसे अलग होता है, वो वायरल हो ही जाता है। अभी भी तो एक वीडियो वायरल हो रहा है जो एक लड़के और लड़की के रैंप वॉक का है। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या दिखा।
वायरल वीडियो में क्या नजर आया?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक लड़का और लड़की रैंप वॉक कर रहे हैं। दोनों साथ में चलते हुए मंच के एक छोर की तरफ आते हैं, दोनों अलग-अलग पोज भी मारते हैं। इसी बीच लड़का जेब में गुलाब की पंखुड़ियां निकालकर हवा में उछालता भी है जिससे उनका स्टाइल बहुत यूनिक दिखता है और फिर वो वापस चले जाते हैं। मगर वीडियो के वायरल होने का कारण उसके हाव-भाव हैं। दरअसल रैंप वॉक के दौरान उसका एक्सप्रेशन ऐसा था जैसे उससे जबरदस्ती किसी ने रैंप वॉक करवाया है या फिर उसे पब्लिक में कोई देख रहा है जिसका उसे डर हो।
यहां देखें वह वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @Superoverr नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में मजाकिया तौर पर लिखा है, 'भाई ने अपने पिता को ऑडियंस में देखा लिया।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को लाखों लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- या फिर लड़की के पापा को देखा? दूसरे यूजर ने लिखा- भाई का मूड ऑफ है। तीसरे यूजर ने लिखा- हो सकता है कि GF का खौफ हो जो ऑडियंस में हो। एक अन्य यूजर ने लिखा- डर रहा होगा भाई वो।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
मार्केटिंग हो तो फिर ऐसी हो वरना न हो, वायरल Video एक बार आपको भी देखना चाहिए