सोशल मीडिया वायरल कंटेंट का एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां आप जितनी बार जाएंगे, आपको उतनी बार कुछ न कुछ अलग और अनोखा देखने को मिलेगा। आप अगर सोशल मीडिया पर रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपको तो कुछ बताने जरूरत ही नहीं है। आप यह जानते होंगे कि वहां कैसे-कैसे वीडियो पोस्ट होते हैं और हर दिन कितने वीडियो वायरल होते हैं। कई बार कुछ ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर दिख जाते हैं जिन्हें देखने के बाद लोग अपने बचपन में पहुंच जाते हैं। अभी भी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जो कई लोगों को उनके बचपन की याद दिला देगा। आइए आपको वीडियो के बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
बचपन में लगभग सभी बच्चे स्कूल जाने में नाटक तो करते ही हैं। कुछ बच्चे शुरु-शुरु में स्कूल जाने से मना करते हैं तो कुछ हमेशा मना ही करते रहते हैं तो वहीं कई बार बच्चों का मन नहीं होता है। अब स्कूल और पढ़ाई कितना जरूरी, यह वो तो नहीं जानते हैं मगर उनके मां-बाप जानते हैं इसलिए उन्हें जबरदस्ती स्कूल भेजते हैं। ऐसा ही कुछ वायरल वीडियो में दिखता है। वीडियो में दिखता है कि एक बच्चा स्कूल जाने में नाटक करता है तो पहले तो मां खींचकर ले जाती है मगर जब मां को लगता है कि ये ऐसे नहीं जाएगा तो छोटे बच्चे को उसका बैग पकड़ाती है और उसे टांग कर ले जाती है। कई लोग अपने बचपन में ऐसे ही स्कूल गए होंगे।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @Mariyam_MBD नाम के अकाउंट से पोस्ट करते हुए कैप्शन में 'मां चाहें खुद अनपढ़ हो लेकिन बच्चों को हमेशा पढ़ाना चाहती है' लिखा हुआ है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 57 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- सलाम है ऐसी मां को। दूसरे यूजर ने लिखा- बचपन में ऐसे ही पढ़ाई होती थी। एक अन्य यूजर ने लिखा- मेरी मां भी ऐसी ही थी। एक और यूजर ने लिखा- मां तो मां होती है।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
ऐसा अनोखा बिजनेस मैंने पहली बार देखा है, Video देख शख्स के फैन हो जाएंगे आप
मेट्रो में खाली नहीं दिखी सीट तो लड़की ने दौड़ाया दिमाग, फिर जो किया, वो आप भी देखिए